ये भी पढ़ें- संयुक्त कांफ्रेस के 24 घंटे बाद अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा- भाजपा के यह लोग सपा-बसपा में शामिल होने के लिए हैं बेचैन सीएम योगी ने कहा यह- सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित एक मीडिया सम्मेलन में भाजपा की सहयोगी पार्टियों को लेकर अपनी बात रखी और खासतौर पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को लेकर बयान दिया। राजभर पर पूछे दए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजभर बीजेपी के विधायक नहीं हैं। वे हमारे सहयोगी दल के हैं। वे सीमा के अंदर रहकर ही अपनी बात रखते हैं। सीएम योगी ने कहा कि वो जो भी बोलते हैं दायरे में रहकर बोलते हैं।
इससे पहले भी राजभर ने भाजपा की इच्छा के अनुसार ही गठबंधन में जाने और न जाने की बात कही थी। उन्होंने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि अगर बीजेपी चाहेगी तो वो महागंठबंधन में शामिल हो जाएंगे। अगर नहीं चाहेगी तो वो गठबंधन में नहीं जाएंगे। राजभर का यह बदला-बदला सा मिजाज कई लोगों के गले नहीं उतर रहा है। वैसे यूपी में सपा-बसपा गठबंधन में रालोद के अलावा किसी भी अन्य दल के लिए जगह बची नहीं है। राजभर की पार्टी के लिए भी कोई गुंजाइश नहीं हैं इसलिए उन्होंने सपा-बसपा पर हमला करते हुए कहा था कि वह दिन दूर नहीं जब गठबंधन मुंह के बल गिरेगा। वहीं राजभर अपनी ओर से अब पूरा गणित लगाकर और सोच समझ कर ही बयान दे रहे हैं।