scriptReligious: आज दिखेगा जमाद अल-अव्वल का चांद: जानें आगामी इस्लामी महीनों की तारीखें और घटनाएं | Religious: Moon Sighting of Jamad Al-Awwal Expected Today: Key Islamic Dates Announced | Patrika News
लखनऊ

Religious: आज दिखेगा जमाद अल-अव्वल का चांद: जानें आगामी इस्लामी महीनों की तारीखें और घटनाएं

Religious: नौचंदी जुमेरात 7 नवम्बर को, जुमा अल थानी 3 दिसम्बर से, रजब 2 जनवरी 2025 को होगा आरंभ।आइये जानते हैं खास बातें

लखनऊNov 03, 2024 / 08:38 am

Ritesh Singh

JamadAlAwwal  Islamic Calendar

JamadAlAwwal  Islamic Calendar

 Religious: भारत में खगोल विज्ञान और इस्लामी चांद दर्शन के अनुसार आज जमाद अल-अव्वल का चांद रविवार को दिखेगा। इसके पहले, सऊदी अरब में जमाद-अल-सानी का चांद शनिवार को नजर आ गया। भारत में इस्लामी विद्वानों, जैसे मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सद्र और वक्फ ऐशबाग ईदगाह के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, ने शनिवार को चांद देखने का प्रयास किया, लेकिन वह नजर नहीं आया। इस कारण, उन्होंने घोषणा की कि जमाद-अल-अव्वल का चांद रविवार को नजर आएगा।
यह भी पढ़ें

Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए नया अपडेट: E-KYC अनिवार्य, नहीं तो कटेंगे नाम

वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और मरकजी शिया मून कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी चांद के न दिखने की पुष्टि की। उनके अनुसार रविवार को चांद नजर आएगा। दरगाह हजरत शाहमीना शाह के सज्जादानशीन और मुतवल्ली पीरजादा शेख राशिद अली मीनाई ने जानकारी दी कि जमाद-अल-अव्वल की नौचंदी जुमेरात 7 नवम्बर को होगी। इस अवसर पर दरगाह परिसर स्थित मस्जिद में एक विशेष जलसा आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: अक्टूबर की विदाई के साथ ठंडी हवाओं का एहसास: उत्तर प्रदेश में मौसम अलर्ट, दिन और रात का बढ़ता तापमान 

आने वाले इस्लामी महीनों की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। जुमा अल थानी का चांद 3 दिसम्बर को दिखेगा और माहे रजब का चांद 2 जनवरी 2025 को नजर आएगा। यह चांद दर्शन इस्लामी कैलेंडर के पालन और धार्मिक आयोजनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें

Railway Train Update: त्यौहारी भीड़ के लिए राहत, लखनऊ-छपरा वंदे भारत का संचालन 30 नवंबर तक बढ़ा

खास बातें 

जमाद अल-अव्वल का चांद – भारत में आज, रविवार को दिखेगा।
सऊदी अरब में चांद – जमाद-अल-सानी का चांद शनिवार को नजर आया।
धार्मिक विद्वानों का बयान – मौलाना खालिद रशीद और मौलाना सैफ अब्बास ने रविवार की पुष्टि की।
नौचंदी जुमेरात – 7 नवम्बर को, विशेष जलसा दरगाह शाहमीना शाह में।
आगामी चांद दर्शन – जुमा अल थानी 3 दिसम्बर और रजब 2 जनवरी 2025 को।

Hindi News / Lucknow / Religious: आज दिखेगा जमाद अल-अव्वल का चांद: जानें आगामी इस्लामी महीनों की तारीखें और घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो