वृषभ राशि
मंगल गोचर वृषभ राशि में ही हुआ है। इस कारण यह राशि सर्वाधिक प्रभावित होगी। मंगल गोचर आपके व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाएगा, लेकिन इस समय आपका अहंकार भी बढ़ सकता है। आपका पूरा ध्यान खुद पर होगा, आप अपने आप को हर चीज से पहले रखेंगे। अपने घर में एक मंगल यंत्र रखें, आपकी उग्रता में कमी आएगी।
सिंह राशि
जुलाई में हुआ मंगल राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए चुनौतीपूर्ण समय लेकर आया है। इस समय आपको सफलता और किसी बाधा से बचने के लिए आपको करियर पर अधिक ध्यान देना होगा। इस समय आप किसी लापरवाही के कारण ऑफिस में लक्ष्य से चूक सकते हैं। सहकर्मियों से संबंध अच्छे रखने में भी मुश्किल होगी। मंदिर में हनुमान जी का चोला या वस्त्र दान करने से राहत मिलेगी। ये भी पढ़ेंः Mangal Gochar 2024: शुक्र की राशि में आएंगे मंगल, इन राशियों की होगी उन्नति, आर्थिक लाभ वृश्चिक राशि
वृषभ राशि में मंगल राशि परिवर्तन 45 दिन तक चुनौती पेश करेंगे। इस समय वृश्चिक राशि वालों के लाइफ पार्टनर का पारा चढ़ा सकते हैं। इसलिए पार्टनर के साथ बातचीत और व्यवहार में सावधान रहना होगा। प्रोफेशनल पार्टनरशिप में भी सतर्क रहें। पास के मंदिर में मंगलवार को बूंदी का भोग लगाएं, राहत मिलेगी।
कुंभ राशि
वृषभ राशि में मंगल गोचर आपकी मानसिक शांति में खलल पैदा कर सकता है। यदि आपके ससुर को कोई विशेष आवश्यकता हो तो उनका ध्यान रखें और अपनी मां की भी उपेक्षा न करें। आप में से कुछ लोग बड़े घर के नवीनीकरण या घर की तलाश में शामिल हो सकते हैं। इस अवधि में अपने घर के पास अनार का पौधा लगाएं और उसे प्रतिदिन पानी दें।