भिण्ड। नवागत कलेक्टर इलैया राजा टी ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में काम करें।
प्राकृतिक प्रकोप का सामना कर रहे किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराएं जाएं। इस अवसर पर उन्होंने अन्य विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसानों को रबी की बोवनी के लिए समय पर खाद तथा बीज उपलब्ध कराएं। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करें। किसानों को जानकारी देने के लिए एसएमएस के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाए। सूखा को देखते हुए किसानों को कम सिंचाई में अच्छी पैदा होने वाली फसलों के बारे में जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी हर माह फार्मेट पर जानकारी उपलब्ध कराएं। सीएम हेल्पलाइन, लोकसेवा गारंटी योजनाओं की मॉनिटरिंग समय समय पर करते रहें। शासकीय कार्यालय, और स्कूल समय पर खुलने की व्यवस्था की जाए। स्कूल न जाने वाले शिक्षकों की डीईओ स्तर से नके ल कसी जाए।
उन्होंने बैठक में बताया कि 25 से 27 के बीच प्रभारी मंत्री माया सिंह गंवों का भ्रमण कर किसानों से चर्चा करेंगी। गोहद तहसील क्षेत्र में तुकेड़ा, मेहगांव में गिंगरखी, भिण्ड में अकाह, अटेर में परा, रौन के मूरतपुरा, मिहोना का मछण्ड, लहार के रोहानी जागीर का नाम प्रस्तावित किया गया। इसके अलावा अन्य गांवों में पहुंचकर वे भी किसानों से चर्चा कर सकती हैं। वे किसानों से फसल के नुकसान तथा सरकार से मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी ले सकती हैं।
बिना अनुमति के न छोड़े मुख्यालय
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए है कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय ना छोड़े। विषम परिस्थितियों में अनुमति दी जा सकती है। राज्य सरकार की पहल पर सूखे की दिशा में सर्वे कार्य का जायजा लेने के लिए प्रभारी मंत्री दौरे पर आ रही है इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सादगी पूर्ण ढंग से मनेगा मप्र का स्थापना दिवस
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि एक नवंबर को मप्र का स्थापना दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को स्वच्छता अभियान पर केंद्रित रखा गया है। कार्यालयों में भीतर तथा बाहर सफाई रखे। निरीक्षण के दौरान शौचालयों को अवश्य देखा जाएगा। कार्यालय में कूड़ादान रखे, पुराने रिकॉर्ड का खात्मा करें। अनावश्यक सामान को नष्ट करें। सर्वश्रेष्ठ अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी से परिसर में पांच पांच पौधे लगाने के लिए भी कहा।
Hindi News / Bhopal / खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में काम करें