scriptCelestial Events Today: पृथ्वी पहुंची सूर्य के करीब, लाजवाब है शनि, शुक्र और चंद्रमा की परेड | Celestial Events Today 4 January 2025 Earth closest to Sun perihelion in some time Saturn Venus Crescent Moon parade astronomical event sun set time know A to Z | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Celestial Events Today: पृथ्वी पहुंची सूर्य के करीब, लाजवाब है शनि, शुक्र और चंद्रमा की परेड

Celestial Events Today: खगोल प्रेमियों के लिए शनिवार बेहद खास दिन है। शनिवार को दो खगोलीय घटनाएं एक साथ घट रहीं हैं। आइये जानते हैं इन घटनाओं के विषय में ए टू जेड

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 07:05 pm

Pravin Pandey

Celestial Events Today

Celestial Events Today: बड़ी खगोलीय घटना

Celestial Events Today: नेशनल अवार्ड प्राप्त भोपाल की विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के अनुसार इस समय पृथ्वी इस साल 2025 के सबसे नजदीक प्वॉइंट पर आ गई है, वहीं शनिवार 4 जनवरी 2025 को सूर्यास्त के साथ ही शुक्र शनि और चंद्रमा कतार में देखे जा रहे हैं।

संबंधित खबरें


Astronomical Event 2025 perihelion: घारू के अनुसार अभी एक दिन पहले ही शुक्र और चंद्रमा की जोड़ी देखने का अद्भुत नजारा खगोल प्रेमियों को देखने का मौका मिला था।


अब 4 जनवरी को कुछ देर में पृथ्वी अंडाकार पथ में परिक्रमा करते हुए सूर्य के इस साल 2025 के सबसे करीब के बिंदु पर पहुंच गई है। हालांकि इससे लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली, क्योंकि सूर्य की किरणें अभी पृथ्वी पर तिरछी पड़ रहीं हैं। मकर संक्रांति 2025 के बाद सूर्य की किरणों में तपिश बढ़ती नजर आएगी।

सारिका घारू ने बताया कि पृथ्‍वी सूर्य की परिक्रमा करते हुए साल में एक दिन सूर्य के सबसे पास आती है और एक दिन सबसे दूर होती है । आज 4 जनवरी की शाम 6 बजकर 58 मिनट पर पृथ्‍वी सूर्य के सबसे पास के बिंदु पर पहुंच गई है और यह दूरी घटकर 14 करोड़ 71 लाख 3 हजार 686 किलोमीटर रह गई है। इस घटना को पेरिहेलियन बिंदु पर आना कहते हैं ।
ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal 5 To 11 January: तुला, वृश्चिक समेत 4 राशियों की लाइफ में खुशियां ला रहा न्यू ईयर, साप्ताहिक राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन


जुलाई में होंगे सबसे दूर

सारिका ने बताया कि जुलाई में हम सूर्य के सबसे दूर होंगे, इसे अफेलियन कहते हैं । आज अफेलियन की तुलना में हम लगभग 50 लाख किलोमीटर सूर्य से नजदीक रहेंगे। हालांकि इससे सर्दी की स्थिति नहीं बदलेगी। क्‍योंकि हमारे भूभाग पर सूर्य की किरणें इस समय तिर‍छी पड़ रहीं हैं ।


शुक्र, शनि और चंद्रमा कतार में (Saturn Venus Crescent Moon parade)


वहीं शाम को सूर्यास्त के बाद शनि, चंद्रमा और शुक्र एक लाइन में नजर आ रहे हैं, यूं कहें तो तीनों परेड करते नजर आ रहें हैं । सैटर्न, क्रिसेंट मून और वीनस के लाइनअप होने की इस घटना को सूर्यास्‍त के बाद से लगभग 2 घंटे तक देखा जा सकेगा ।


कब होगा सूर्यास्त (Sunset Today)

पंचांग के अनुसार नई दिल्ली में शनिवार 4 जनवरी 2025 को सुबह 7.15 बजे सूर्योदय और शाम को 05:38 बजे सूर्यास्त होगा। वहीं जयपुर में सूर्योदय सुबह 7.17 बजे और सूर्यास्त शाम 5.47 बजे होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Celestial Events Today: पृथ्वी पहुंची सूर्य के करीब, लाजवाब है शनि, शुक्र और चंद्रमा की परेड

ट्रेंडिंग वीडियो