मेष राशि
अपने घर में बुध यंत्र स्थापित करें। यह यंत्र आपकी ऊर्जा को संतुलित करेगा और बुध ग्रह के सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाएगा। वृषभ राशि
मकर राशि में बुध के भ्रमण के दौरान गणेश संकट नाशन स्तोत्र का रोज 108 बार जाप करें। यह उपाय भगवान गणेश और बुध ग्रह दोनों को प्रसन्न करेगा।
मिथुन राशि
बुधवार के दिन किन्नरों को हरी चूड़ियां दान करें। इससे बुध ग्रह के शुभ फल बढ़ेंगे और अशुभ फल घटेंगे। कर्क राशि
बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। साथ ही मोदक और लड्डू का भोग लगाना भी शुभ रहेगा। ये भी पढ़ेंः Budh Gochar Makar Rashi: शनि की राशि में आ रहे बुध, इन दो राशि के लोगों को रहना होगा सतर्क सिंह राशि
बुधवार के दिन बुध बीज मंत्र का 108 बार जाप करें। यदि संभव हो तो इसे हर दिन करने की आदत बनाएं।
कन्या राशि
मकर राशि में बुध गोचर के दौरान हर बुधवार को गायों को पालक और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं। तुला राशि
बुध गोचर के दौरान तुला राशि वालों के बुध को प्रसन्न करने के लिए बुध के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।
वृश्चिक राशि
मकर राशि में बुध गोचर के दौरान हर बुधवार मंदिर जाएं और जरूरतमंदों को मूंग दाल का दान करें।
ये भी पढ़ेंः Budh Rashi Parivartan: बुध राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों को करियर में मिलेगी मदद, नए मौके और अच्छे मुनाफे के संकेत
धनु राशि
मकर राशि में बुध गोचर की अवधि में किसी किन्नर को कॉस्मेटिक चीजें दान करें। इसके अलावा लाइफ में हरे रंग को शामिल करें, ये आपको शुभ फल देगा। मकर राशि
मकर राशि में बुध राशि परिवर्तन की अवधि में आपको घर में बुध यंत्र स्थापित करना चाहिए। इसका उपयोग भोज पत्र पर करना शुभ रहेगा।
कुंभ राशि
बुध राशि परिवर्तन के दौरान हर बुधवार को उपवास करें और जरूरतमंदों को सौंफ का दान करें। मीन राशि
आपकी राशि मीन है तो इस समय जितना संभव हो विशेष रूप से बुधवार को हरे कपड़े पहनें, लाभ होगा।