यह भी पढ़ें – ओमिक्रॉन के खतरे के बीच PM Modi का यूएई और कुवैत का दौरा टला
पुलिस को राजधानी अबू धाबी में दो जगह आग लगने की सूचना मिली थी। इनमें से एक आग मुसाफ्फा में लगी, जबकि दूसरी एयरपोर्ट पर। जांच की गई शुरू
फिलहाल दोनों ही जगहों पर आग को नियंत्रित कर लिया गया है। इसके साथ ही हवाई यातायात को भी पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए बडे़ स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – भारत-यूएई के बीच आज से शुरू हुईं उड़ानें, ये हैं नई गाइडलाइन
सउदी अरब में पहले हो चुके हमले
इससे पहले हूतियों ने इसी तरह के हमले कई बार सऊदी अरब पर किए हैं। लेकिन अब वो यूएई को निशाना बना रहा है। सऊदी अरब में तेल से जुड़े सुविधा केंद्रों और कई शहरों पर हूतियों ने मिसाइल दागी हैं। वो यमन युद्ध में सऊदी अरब के शामिल होने से नाराज है।