गेस्ट लिस्ट से सुलझेगी ब्लास्ट की गुत्थी?
गेस्ट लिस्ट के अलावा उस दिन होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाने वालों की भी सूची मांगी है। गुरुवार को मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पीएससी की कार्रवाई के दौरान अध्यक्ष आनंद कुमारसिरी ने यह घोषणा की। कुमारसिरी ने कहा कि होटलों से यह लिस्ट इसलिए मांगी जा रही है, ताकि यह समझा जा सके कि आंतवादियों ने आखिर ताज समुद्रा होटल को क्यों बख्श दिया।
श्रीलंका: तमिल हत्या मामले में 13 आरोपी बरी, फैसले पर शुरू हुआ विवाद
इन होटलों को आतंकियों ने बनाया था निशाना
आपको बता दें कि आतंकियों ने चर्च के अलावा कई फाइव स्टार होटलों पर हमला किया था। ईस्टर वाले दिन शांगरी-ला, सीनामन ग्रांड, किंग्सबरी और ट्रॉपिकल इन जैसे फाइव स्टार होटलों को निशाना बने थे। गौरतलब है कि यह ब्लास्ट श्रीलंका में 2009 में गृह युद्ध समाप्त होने के बाद से इस द्वीप राष्ट्र पर हुए सबसे क्रूर हमला था। इस वारदात में 250 से अधिक लोग मारे गए थे। इसके साथ ही 500 अन्य घायल हो गए थे।