क्या है मामला?
हाल ही में रात के समय साउथ कोरिया में कई जगहों पर आसमान में एक अजीब और रहस्यमयी ऑब्जेक्ट देखा गया। एक वाइट लाइट के साथ इसमें पीछे की तरफ वाइट और रेड पूँछ जैसा भी कुछ दिखाई दिया। इसे देखकर लोगों ने यूएफओ समझ लिया और हैरान हो गए। कई लोगों में तो इससे डर का माहौल भी छा गया। सैंकड़ों लोगों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में कर दी।
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कड़ा एक्शन, अब तक 100 से ज़्यादा लोगों को मौत की सज़ा
कई लोगों को लगा नॉर्थ कोरिया का अटैक कई लोगों को यह ऑब्जेक्ट नॉर्थ कोरिया का मिसाइल अटैक लगा। नॉर्थ कोरिया पिछले कुछ महीनों में कई बार बैलिस्टिक मिसाइल के टेस्ट कर चुका है। ऐसे में कई लोगों को लगा कि साउथ कोरिया ने इस बार नॉर्थ कोरिया पर एक मिसाइल लॉन्च कर दी है।
बाद में आई सच्चाई सामने
मामले के तूल पकड़ने के कुछ समय बाद इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आई। दरअसल साउथ कोरिया में आसमान में देखा गया यह ऑब्जेक्ट यूएफओ नहीं, बल्कि देश की मिलिट्री द्वारा लॉन्च किया गया एक रॉकेट था। इस बात की जानकारी देश की डिफेंस मिनिस्ट्री ने दी। साउथ कोरिया की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि देश की मिलिट्री ने एक सीक्रेट रॉकेट लॉन्च टेस्ट किया था, जिसकी जानकारी सिर्फ संबंधित लोगों को ही थी। सेंसिटिव मिलिट्री सिक्योरिटी इश्यू को ध्यान में रखते हुए इस सीक्रेट रॉकेट लॉन्च के बारे में पहले से नहीं बताया गया।