scriptपुलिस की लापरवाही से महिला को लगा चाकू, ब्रेन डेड होने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने पुलिस चीफ को लगाई फटकार, सरेआम मंगवाई माफी | south korea Public distrust of police mounts due to poor response | Patrika News
एशिया

पुलिस की लापरवाही से महिला को लगा चाकू, ब्रेन डेड होने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने पुलिस चीफ को लगाई फटकार, सरेआम मंगवाई माफी

राष्ट्रपति ने यह फटकार राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रमुख किम चांग-योंग को लगाई है। 15 नवंबर को एक पुरुष और महिला पुलिस अधिकारी को इंचियोन में एक चार मंजिला अपार्टमेंट की इमारत में भेजा गया था, जब तीसरी मंजिल पर रहने वाले एक पुरुष ने 48 वर्षीय व्यक्ति के बारे में शोर मचाने की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, उन्होंने इंचियोन में हुए अपराध के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया देने के बाद माफी मांग ली थी।

Nov 22, 2021 / 10:18 pm

Ashutosh Pathak

police.jpg
नई दिल्ली।

एक हिंसक अपराध के लिए गलत प्रतिक्रिया देने पर सोमवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने पुलिस विभाग और उसके प्रमुख को फटकार लगाई। पुलिस अधिकारियों से इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने यह फटकार राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के प्रमुख किम चांग-योंग को लगाई है। हालांकि, उन्होंने बीते 15 नवंबर को इंचियोन में हुए अपराध के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया देने के बाद माफी मांग ली थी।
यह भी पढ़ें
-

चिंताजनक: न्यूजीलैंड में 91 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन, फिर भी बढ़ रहे नए केस, सरकार ने लांच किया ‘माई वैक्सीन पास’

राष्ट्रपति के प्रवक्ता पार्क क्यूंग-मी ने संवाददाताओं से बात करते हुए मून के हवाले से कहा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि इस तरह की बात फिर से न हो, राष्ट्रपति मून जे-इन ने पुलिस को शिक्षा और प्रशिक्षण को मजबूत करने का आदेश दिया।
पुलिस का शीर्ष कर्तव्य नागरिकों के जीवन की रक्षा करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 15 नवंबर को एक पुरुष और महिला पुलिस अधिकारी को इंचियोन में एक चार मंजिला अपार्टमेंट की इमारत में भेजा गया था, जब तीसरी मंजिल पर रहने वाले एक पुरुष ने 48 वर्षीय व्यक्ति के बारे में शोर मचाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
ऊपरी मंजिल पर रहने वाला शख्स चाकू लेकर नीचे आया और उसने तीसरी मंजिल पर पहने वाले व्यक्ति की पत्नी को चाकू मार दिया, हालांकि महिला अधिकारी कथित तौर पर हमलावर को नियंत्रण में लाने की कोशिश किए बिना घटनास्थल से चली गई।
यह भी पढ़ें
-

रिपोर्ट: लापरवाही से ड्राइविंग के कारण दुनिया में हर 24 सेकेंड में हो रही एक मौत, जानिए किन देशों में हो रही सबसे ज्यादा दुर्घटना

उस समय इमारत के बाहर मौजूद पुरुष अधिकारी पर तीसरी मंजिल के निवासी की मदद करने के लिए समय पर ऊपर जाने में विफल रहने का भी आरोप लगाया गया था, जो अपनी बेटी के साथ हमलावर पर काबू पाने में कामयाब रहा। पत्नी के ब्रेन डेड होने की सूचना है और तीसरी मंजिल के निवासी और उसकी बेटी के हाथ और चेहरे पर चोट के निशान हैं।

Hindi News / world / Asia / पुलिस की लापरवाही से महिला को लगा चाकू, ब्रेन डेड होने के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने पुलिस चीफ को लगाई फटकार, सरेआम मंगवाई माफी

ट्रेंडिंग वीडियो