नवाज का आमंत्रण स्वीकार, पाकिस्तान जाएंगे पोप फ्रांसिस
वेटिकन से बुधवार को मिले संदेश में कहा गया है कि यह निमंत्रण पाकिस्तान
के बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्री कामरान माइकल और धार्मिक मामलों के मंत्री
सरदार यूसुफ ने भेजा था
इस्लाबाद। पोप फ्रांसिस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की इस साल पाकिस्तान यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। वेटिकन से बुधवार को मिले संदेश में कहा गया है कि यह निमंत्रण पाकिस्तान के बंदरगाह एवं जहाजरानी मंत्री कामरान माइकल और धार्मिक मामलों के मंत्री सरदार यूसुफ ने भेजा था।
कामरान ने एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में 23 फरवरी को रोम की वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी। इससे पहले पोप जॉन पॉल द्वितीय ने फरवरी 1981 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। पाकिस्तान में लगभग 28 लाख ईसाई हैं। यह संख्या कुल जनसंख्या का लगभग 1.6 प्रतिशत है।
Hindi News / world / Asia / नवाज का आमंत्रण स्वीकार, पाकिस्तान जाएंगे पोप फ्रांसिस