scriptइमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना | PM Modi Best wishes to Imran Khan for a speedy recovery from COVID-19 | Patrika News
एशिया

इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

पीएम मोदी ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Mar 20, 2021 / 09:31 pm

Anil Kumar

imran_pm_modi.jpg

PM Modi Best wishes to Imran Khan for a speedy recovery from COVID-19

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो दिन पहले गुरुवार को इमरान खान ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर भारत ने एक सच्चे दोस्त और पड़ोसी का धर्म निभाते हुए उनके स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामन करता हूं।’

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद इमरान खान होम आइसोलेशन में चले गए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर सुल्तान ने ट्वीट करते हुए दी।

यह भी पढ़ें
-

पाकिस्‍तान: वैक्सीन लगवाने के बाद इमरान खान हुए कोरोना संक्रमित

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है।’ खान के प्रवक्ता डॉक्टर शहबाज गिल ने बताया कि प्रधानमंत्री को हल्का बुखार और खांसी है।

https://twitter.com/ImranKhanPTI?ref_src=twsrc%5Etfw

इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर अधिकारियों ने दी सफाई

आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इधर कोरोना टीका लगाने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के संक्रमित पाए जाने को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन तथा संयोजन मंत्रालय ने सफाई दी है। मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोरोना टीके की दूसरी खुराक लेने के दो से तीन सप्ताह बाद एंटीबॉडी विकसित होती है।

मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान जिस समय वायरस की चपेट में आए, तब तक उनपर वैक्सीन का असर पूरी तरह नहीं हुआ था। उन्होंने महज दो दिन पहले टीके की पहली खुराक ली है। दो दिन ANY टीके के प्रभावी होने के हिसाब से बहुत कम समय है।’

यह भी पढ़ें
-

इमरान खान ने लगवाया कोरोना टीका, पाकिस्तान को चीन से दान में मिलीं 5 लाख वैक्सीन

इससे पहले गुरुवार को इमरान खान ने चीनी कंपनी साइनाफार्मा की कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। टीका लगाने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वे कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें और टीका लगवाएं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया था कि आज (गुरुवार) पीएम इमरान खान को कोरोना टीका लगाया गया। उन्होंने इसे मौके पर इस महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए तय किए गए प्रतिबंधों व मानकों के पालन करने का आग्रह किया है। पाकिस्तान ने अभी हाल ही में सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन लगाया है।

https://twitter.com/ANI/status/1373207881588215809?ref_src=twsrc%5Etfw
https://www.dailymotion.com/embed/video/x802r4g

Hindi News / world / Asia / इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

ट्रेंडिंग वीडियो