scriptपाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र खोलने लिए भारत के सामने रखी शर्त, कहा- बालाकोट जैसा हमला दोबारा न हो | Pakistan set a condition to India for opening his airspace | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र खोलने लिए भारत के सामने रखी शर्त, कहा- बालाकोट जैसा हमला दोबारा न हो

Balakot airstrike: 26 फरवरी के बाद से इस हवाई क्षेत्र को बंद किया
प्रतिबंध को 28 जून तक के लिए बढ़ाया गया है

Jun 23, 2019 / 07:48 am

Mohit Saxena

plane

पाकिस्तान ने पूर्वी हवाई क्षेत्र को खोलने लिए रखी शर्त, कहा- बालाकोट जैसा हमला दोबारा न हो

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के लिए अपने पूर्वी हवाई क्षेत्र को खोलने को लेकर अजीब शर्त रखी है। शर्त में कहा गया है कि भारत ये वादा करे कि वह दोबारा बालाकोट जैसे हमले नहीं दोहराएगा। गौरतलब है कि इस हवाई क्षेत्र के बंद हो जाने से भारत से जाने और आने वाली उड़ानों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot airstrike) के बाद से पाकिस्तान ने भारत के लिए इस हवाई क्षेत्र को बंद कर रखा है।
40 जवानों की शहादत का बदला लिया

गौरतलब है कि यह हवाई क्षेत्र पाकिस्तान ने बालाकोट में भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद बंद कर दिया था। भारतीय वायुसेना ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की शहादत का बदला लेते हुए यह कार्रवाई की थी। पुलवामा हमले को पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था। इसके मुख्य ठिकाने बालाकोट में थे। ऐसे में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर उसके चार ठिकानों को उड़ा दिया था।

FATF: भारत के शिकंजे से बचा पाकिस्तान, पर आगे पार करनी होंगी ये बड़ी चुनौतियां

plane
प्रतिबंध को 28 जून तक के लिए बढ़ाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंध को 28 जून तक के लिए बढ़ाया गया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान अपने हवाई क्षेत्र को तब तक बंद रखेगा जब तक कि उसे भारत से किसी तरह का आश्वासन नहीं मिल जाता। वह चाहता है कि भारत बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक को दोबारा न दोहराए। बालाकोट हमले के बाद 27 मार्च को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को भारत के अलावा सभी उड़ानों के लिए खोल दिया था। मगर 15 मई के बाद से पूर्वी हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को तीन बार बढ़ाया गया है।
नेशनल असेंबली की बैठक में शमिल होंगे आसिफ अली जरदारी और साद रफीक

पर्दे के पीछे से भी किसी तरह की पहल नहीं हुई

इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा था कि इस हवाई क्षेत्र को बंद करने के पीछे सुरक्षा को सर्वोपरी रखा गया है। वह भारत से यह आश्वासन चाहते है कि बालाकोट जैसे हमले दोबारा न हो। मगर उनकी भारत सरकार के साथ कोई अधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरानी वाली बात है कि प्रतिबंध को हटाने के लिए पर्दे के पीछे से भी किसी तरह की पहल नहीं हुई है। जबकि दोनों देशों की एयरलाइंस को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र खोलने लिए भारत के सामने रखी शर्त, कहा- बालाकोट जैसा हमला दोबारा न हो

ट्रेंडिंग वीडियो