मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग मुद्दों पर समझौता
इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर जानकारी दी है। एक समाचार एजेंसी ने अपने रिपोर्ट में बयान के हवाले से जानकारी दी कि शनिवार को दोनों देशों के बीच साइन हुआ समझौता ज्ञापन मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित अपराधों, और आतंकवाद को वित्त पोषण ( terror funding ) से संबंधित वित्तीय गोपनीय जानकारियों के आदान-प्रदान में सहयोग स्थापित करने पर आधारित है। बता दें कि कतर फाइनेंशियल इंफोर्मेशन यूनिट के प्रमुख शेख अहमद बिन ईद अल-थानी और पाकिस्तान की फाइनेंशियल मॉनिटरिंग यूनिट के कार्यवाहक महानिदेशक मुनीर अहमद ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
ग्रे लिस्ट में रहेगा पाकिस्तान, FATF की चेतावनी पर भारत के बयान से बिफरे इमरान खान
पाक पीएम इमरान खान की मौजूदगी में साइन हुआ MoU
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दो-दिवसीय पाक दौरे पर आए थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में एक समारोह में यह MoU पर साइन किया गया। इस दौरान पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भी वहां मौजूद रहे। बता दें कि कतर के अमीर आर्थिक सहयोग से संबंधित द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करने के लिए आधिकारिक दौरे पर शनिवार को पाकिस्तान पहुंचे थे।
कतर के दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
दो अन्य MoU पर भी हस्ताक्षर
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान और कतर ने दो अन्य MoU पर भी हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों देशों में व्यापार और निवेश पर पाकिस्तान एंड कतर जॉइंट वर्किंग ग्रुप और पर्यटन तथा व्यापारिक आयोजनों के क्षेत्र में सहयोग पर आधारित है। पीएम कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, इससे पहले शनिवार को कतर के अमीर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिस्तरीय वार्ता में अपनी टीमों की अगुवाई करने से पहले आमने-सामने बातचीत भी की।