scriptपाकिस्तान: भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के सामने पेश हुए नवाज शरीफ | Pakistan: Nawaz Sharif appearing in court for corruption case | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के सामने पेश हुए नवाज शरीफ

भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद रावलपिंडी की अडियाला जेल में सजा काट रहे हैं।

Aug 13, 2018 / 07:10 pm

Navyavesh Navrahi

nawaz and mariyam

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार के आरोप में अदालत में पेश हुए नवाज शरीफ

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने और तथा परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। इसी के तहत आज वे जवाबदेही अदालत में पेश हुए। जवाबदेही अदालत के जज अर्शद मलिक ने मामला सुनने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी। इसके साथ ही अन्य मामलों के जांच अधिकारियों को 15 अगस्त को अदालत में पेश होने का आदेश दिया। बता दें, जेल जाने के बाद शरीफ पहली बार भ्रष्टाचार के अन्य दो मामलों- अल-अजीजिया स्टील मिल्स और हिल मेटल इस्टेब्लिशमेंट मामले में किसी अदालत के सामने पेश हुए। गौर हो, शरीफ के साथ उनकी 44 वर्षीय बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत) मुहम्मद सफदर पहले से ही रावलपिंडी की अडियाला जेल में 10, 7 और 1 साल कैद काट रहे हैं।
लंदन में चार आलीशान फ्लैटों पर उनके परिवार के स्वामित्व को लेकर जवाबदेही अदालत ने इसी साल 6 जुलाई को उन्हें दोषी करार दिया था। इसी मामले में शरीफ को उच्च सुरक्षा वाली जेल से एक बख्तरबंद गाड़ी में जवाबदेही अदालत लाया गया। मलिक भ्रष्टाचार के दो अन्य मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। इस दौरान अदालत परिसर में गैर-जरूरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यहां तक कि मीडिया को भी अदालत परिसर में जाने की आज्ञा नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- अदालत में शरीफ के पेश होने से पहले गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। एक रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि “दंगा निरोधी बल के पुलिसकर्मी ने एक गोली चलाई थी।’
रिपोर्ट के अनुसार- अधिकारी ने कहा कि वे उसकी बंदूक में गोली क्यों लोड की गई थी। गौर हो, शरीफ और उनके दो बेटों के खिलाफ भ्रष्टाचार के लंबित मामलों को शरीफ के आवेदन पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सात अगस्त को न्यायाधीश मलिक की अध्यक्षता वाली दूसरी जवाबदेही अदालत को स्थानांतरित कर दिया था। दरअसल, शरीफ ने अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ 16 जुलाई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक अपील दायर की थी और दो अन्य मामलों को स्थानांतरित करने की एक अर्जी भी लगाई थी।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान: भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के सामने पेश हुए नवाज शरीफ

ट्रेंडिंग वीडियो