scriptपाकिस्तान में आसमान से बरसी मौत! बिजली की चपेट में आकर 20 मरे, कई घायल | Pakistan many died after lightning fall in regions animals also affected | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में आसमान से बरसी मौत! बिजली की चपेट में आकर 20 मरे, कई घायल

पाकिस्तान के थारपरकर जिले के मिठी, छाछी और राम सिंह सोढो गांव में कई लोगों की मौत
आग लगने से सैकड़ों जानवरों के भी मारे जाने की खबर

Nov 15, 2019 / 09:52 am

Shweta Singh

lightning

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 20 लोग मारे गए। शुक्रवार को पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से यह जानकारी मिल रही है। डॉन न्यूज के अनुसार, रेगिस्तानी क्षेत्र वाले थारपरकर जिले के मिठी, छाछी इलाके और राम सिंह सोढो गांव में भारी बारिश के बाद यह हादसे हुए।

दो दिन से जारी है भारी बारिश

इन तीनों इलाकों में बुधवार देर रात से भारी बारिश शुरू हो गई और गुरुवार को भी जारी रही। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना हुई। हालांकि, मुसबीतें यहीं कम नहीं हुई। प्रभावित क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और बाद में आग लगने से सैकड़ों जानवरों के भी मारे जाने की खबर है।

इंडोनेशिया: 7.1 तीव्रता वाले भूकंप से कांपी धरती, लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जहां बुधवार रात को तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं गुरुवार को 10 महिलाओं सहित 17 अन्य की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 30 लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें मिठी, इस्लामकोट और छछरो कस्बों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों के मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान में आसमान से बरसी मौत! बिजली की चपेट में आकर 20 मरे, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो