scriptपाकिस्तान: पंजाब मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक, 3 फरवरी से लागू होगा नियम | Pakistan: Girls banned in Punjab Medical College from wearing jeans, T-shirt, rules will apply from February 3 | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: पंजाब मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक, 3 फरवरी से लागू होगा नियम

नए आदेश में खासकर छात्राओं के लिए कई तरह के ड्रेस पहनने पर पांबदी लगा दी गई है
छात्र व छात्राओं के लिए जींस के साथ-साथ टीशर्ट, स्कर्ट, जॉगर जैसी चीजों को पहनने पर भी सख्त मनाही है

Jan 24, 2020 / 08:56 pm

Anil Kumar

collge-jeans-ban

Punjab Medical College banned Girls to wearing jeans

फैसलाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) में आर्थिक बदहाली के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था की भी हालत बहुत ही खराब है। इसके बावजूद इसको सुधारने पर ध्यान देने के बजाए प्रशासन ऐसे-ऐसे फरमान जारी कर रही है जो बहुत ही शर्मनाक है।

दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ( Punjab Provinance ) में छात्र-छात्रों के लिए नया यूनिफॉर्म कोड ( Uniform Code ) लागू कर दिया गया है।

पाकिस्तान: आलोचना से घबराए इमरान खान, कहा- अखबार पढ़ना और टीवी चैट शॉ देखना कर दिया बंद

इस नए नियम के तहत छात्र-छात्राओं के जींस, टीशर्ट आदि पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब मेडिकल कॉलेज ( Punjab Medical College banned Girls to wearing jeans ) के प्रबंधन ने एक फरमान जारी कर छात्रों व छात्राओं को जींस पहनकर कॉलेज आने से मना कर दिया है।

प्रबंधन ने मेडिकल के छात्र व छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म लागू किया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में कॉलेज प्रबंधन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि छात्र व छात्राओं के लिए जींस के साथ-साथ टीशर्ट, स्कर्ट, जॉगर जैसी चीजों को पहनने पर भी सख्त मनाही है।

3 फरवरी से लागू होगा यह नियम

अधिसूचना में कहा गया है कि ये नया नियम 3 फरवरी से लागू होगा। नए आदेश में खासकर छात्राओं के लिए कई तरह के ड्रेस पहनने पर पांबदी लगा दी गई है।

अधिसूचना में कहा गया है कि 3 फरवरी से छात्राओं को सफेद शलवार, सफेद कमीज, गुलाबी दुपट्टा और काले रंग के जूते पहनकर कॉलेज आना होगा।

इमरान खान ने CPEC के लिए चीन का जताया आभार, कहा- PAK को कर्जदार बनाने की बात गलत

जबकि, छात्रों को सफेद शलवार व सफेद कमीज या सफेद शर्ट और ग्रे पैंट पहनकर मेडिकल कॉलेज पढ़ाई करने के लिए आना होगा। यही उनका यूनिफार्म होगा। यदि कोई भी छात्र-छात्रा इसका उल्लंघन करता है तो उसे दंडित भी किया जाएगा।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान: पंजाब मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक, 3 फरवरी से लागू होगा नियम

ट्रेंडिंग वीडियो