धमाकों के एक हफ्ते बाद भी ताजा हैं श्रीलंका के जख्म, हर तरफ मंडरा रहा है आतंक का खौफ वैश्विक आतंकी घोषित नहीं करना चाहता चीन इमरान खान ने चीनी राष्ट्रपति से ऐसे समय पर मुलाकात की है जब चीन पर आतंकवाद के मुद्दे पर लगातार यूरोपीयन देशों का दबाव बढ़ता जा रहा है। चीन आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित नहीं करना चाहता है। लेकिन अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस के दबाव में पुनर्विचार कर रहा है। चीन अकेला ऐसा देश है जो पाकिस्तान के समर्थन में है। शी जिनपिंग ने इमरान खान से हर मुद्दे पर बातचीत की। इस दौरान चीन ने पाक को यह सुनिश्चित किया है कि वह हर मुश्किल समय में उसका साथ देगा। बैठक के बाद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि बेशक अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय परिस्थितियों बदल जाएं लेकिन चीन पाकिस्तान का हमेशा साथ देगा।
विश्व से जुड़ी
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..