scriptUS और UN से नहीं डरा North Korea, दागी बैलेस्टिक मिसाइल | North Korea defied UN resolutions, fired ballistic missile into sea | Patrika News
एशिया

US और UN से नहीं डरा North Korea, दागी बैलेस्टिक मिसाइल

UN और US कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

Mar 18, 2016 / 12:00 pm

Rakesh Mishra

North korea

North korea

सोल। संयुक्त राष्ट्र और हाल ही में अमरीका की तरफ से कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की योनहान संवाद समिति ने सेना के हवाले से बताया कि यह मिसाइल संभवत: मध्यम श्रेणी की रोदोंग मिसाइल थी, जोकि करीब 800 किलोमीटर दूर तक जाने में सफल रही और फिर समुद्र में गिर गई।

लगातार परीक्षण कर रहा है उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने इससे पहले वर्ष 2014 में मध्यम श्रेणी की मिसाइल का परीक्षण किया था जोकि जापान तक पहुंचने में सक्षम थी। पिछले सप्ताह भी उसने दो लघु श्रेणी की मिसाइलों का परीक्षण किया था। इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में एक तनाव और बढ़ गया है। उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद के पिछले माह संयुक्त राष्ट्र ने उसके खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया था। इस सप्ताह अमरीका ने भी उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए थे।

ओबामा ने लगाए थे और भी कड़े प्रतिबंध
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया के नेतृत्व को और अलग-थलग करने के लिए उसके विरूद्ध नए प्रतिबंध लगाए थे। इन प्रतिबंधों में उत्तर कोरिया की अमरीका में सम्पत्तियां जब्त कर लेना और अमरीका से उसके यहां निर्यात पर रोक लगाना शामिल है। अमरीकी सरकार उत्तर कोरिया के परीक्षणों के चलते उसकी कम्पनियों से जुड़े लोगों का नाम भी काली सूची में डालेगी, भले ही वह अमरीकी नागरिक क्यों न हो।

जापान ने परीक्षण की निंदा की
जापान ने आज उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा करते हुए इसे भड़काऊ कदम करार दिया। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संसद में कहा कि इस संबंध में उत्तर कोरिया के सामने विरोध दर्ज किया गया है तथा उसे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की माँग की गयी है। उन्होंने कहा कि जापान ने उत्तर कोरिया से संयम बरतने की मांग की है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चेतावनी एवं निगरानी समेत सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इस मिसाइल का परीक्षण राजधानी प्योंगयांग के उत्तर में किया गया, जोकि देश के पूर्वी तट के समुद्र में जाकर गिरा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उत्तर कोरिया ने इसी क्षेत्र से एक और मिसाइल का परीक्षण किया है। 17 किलोमीटर की ऊचांई पर जाने के बाद यह मिसाइल रडार से गायब हो गयी। एक अमरीकी अधिकारी ने वाशिंगटन में बताया कि इस मध्यम दूरी की मिसाइल को एक रोड मोबाइल लांचर से दागा गया है। अमरीका के विदेश विभाग ने एक बयान जारी करके कहा कि वह इस स्थिति पर नजर रखे हुए है, साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और दायित्वों को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है।

Hindi News / world / Asia / US और UN से नहीं डरा North Korea, दागी बैलेस्टिक मिसाइल

ट्रेंडिंग वीडियो