scriptतनाव के बाद भी पाकिस्तान नहीं बंद करेगा करतारपुर गलियारे का काम | Kartarpur Sahib Corridor Will Be Continued: Pakistan | Patrika News
एशिया

तनाव के बाद भी पाकिस्तान नहीं बंद करेगा करतारपुर गलियारे का काम

Kartarpur Sahib Corridor का काम पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी रखने कहा

Aug 08, 2019 / 03:16 pm

Mohit Saxena

imran
इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के बाद से ही पाकिस्तान एक के बाद एक निर्णय ले रहा है। उसने भारत से सभी व्यापारिक संबध खत्म कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर उसने राजनयिक संबंध भी समाप्त कर दिए है। इस बीच सवाल उठने लगे कि क्या कतारपुर कॉरिडोर का काम भी रोका जाएगा। इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर काम जारी रहेगा।
कश्मीर के लिए पाकिस्तान रच रहा बड़ी साजिश, 15 अगस्त को मनाएगा काला दिवस

https://twitter.com/ANI/status/1159372986945810432?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के अनुसार वह दिल्ली से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहे हैं और उनके उच्चायुक्त को यहां से भेज रहे हैं। गौरतलब है कि भारत ने जम्मू-कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बताकर उससे जुड़े मुद्दे को पूरी तरह अपना आंतरिक मामला बताते हुए, पाकिस्तान के विरोध को खारिज किया जा चुका है।

90 फीसदी काम पूरा

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर ‘जीरो लाइन’ से गुरद्वारा साहिब तक 90 फीसदी काम पूरा कर लिया है। इस साल नवंबर में गुरु नानक की 550 वीं जयंती के मौके पर इसका उद्घाटन किए जाने की योजना है। यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से मिला देगा। इससे लाखों सिखों की आस्था जुड़ी हुई है। श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक ‘परमिट’ प्राप्त करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत से एक तीर्थयात्रियों का जत्था नौ नवंबर को पाकिस्तान पहुंचेगा।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / Asia / तनाव के बाद भी पाकिस्तान नहीं बंद करेगा करतारपुर गलियारे का काम

ट्रेंडिंग वीडियो