पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के अनुसार वह दिल्ली से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहे हैं और उनके उच्चायुक्त को यहां से भेज रहे हैं। गौरतलब है कि भारत ने जम्मू-कश्मीर को अपना अभिन्न अंग बताकर उससे जुड़े मुद्दे को पूरी तरह अपना आंतरिक मामला बताते हुए, पाकिस्तान के विरोध को खारिज किया जा चुका है।
90 फीसदी काम पूरा
पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर ‘जीरो लाइन’ से गुरद्वारा साहिब तक 90 फीसदी काम पूरा कर लिया है। इस साल नवंबर में गुरु नानक की 550 वीं जयंती के मौके पर इसका उद्घाटन किए जाने की योजना है। यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से मिला देगा। इससे लाखों सिखों की आस्था जुड़ी हुई है। श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक ‘परमिट’ प्राप्त करना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत से एक तीर्थयात्रियों का जत्था नौ नवंबर को पाकिस्तान पहुंचेगा।