अबतक हो चुकी है 1000 मिलीमीटर से अधिक बारिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी क्यूशू में कई जगहों पर शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है। अब तक यहां 1000 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो गुरुवार की दोपहर तक कुछ क्षेत्र में 350 मिलीमीटर तक बारिश होने के आसार है। एतिहातन कागोशिमा शहर के साथ दो अन्य छोटे शहरों से लगभग छह लाख लोगों को हटाने का आदेश जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री शिंजो आबे की निवासियों से अपील
जापान के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इन लोगों के साथ-साथ द्वीप के 3,10,000 अन्य लोगों को भी शिविरों में शरण लेने की सलाह दी जा रही है। इस कठिन समय की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने टोक्यो में कहा कि ‘निवासियों को अपनी जान बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए। जल्द से जल्द ऐसे इलाके खाली करें।’ इसके साथ ही आबे ने सेना को आने वाले मुसीबत के समय बचाव कार्य करने के लिए तैयार रहने का भी आदेश दिया है।
पिछले साल जुलाई में बाढ़ से हुई 200 मौतें
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में भी जापान में बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ आई थी। उस वक्त शिंजो आबे के नेतृत्व और धीमी प्रतिक्रिया की काफी आलोचना हुई थी। बीते साल की त्रासदी को 36 वर्षों में जापान का सबसे भयावह मौसमी आपदा करार दिया गया था, जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हुई थी।