पहली बार देश में बना ऐसा कानून
एनआरबी के नोट प्रबंधन विभाग के प्रमुख लक्ष्मी प्रपान्ना निरौला ने गुरुवार को कहा कि इस कानून के क्रियान्वयन से मुद्रा के जीवनकाल को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे एनआरबी को कुछ बचत होगी। यह पहली बार है कि नेपाल में मुद्रा पर कुछ लिखने, उस पर चित्र आदि बनाने या उसे तोड़ मरोड़कर नुकसान पहुंचाने के खिलाफ कोई कानून बनाया गया है। इससे पहले केवल नकली मुद्रा को लेकर ही कानून था।
दरअसल नेपाल में रूपयों पर लोग कुछ न कुछ लिख देते है जिसकी वजह से नोट बहुत जल्दी खराब हो जाती है। नोट को मोड़ने से बहुत जल्दी फट जाता है इसकी वजह से सरकार को हर साल लाखों रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं। अब देखना होगा कि सरकार के इस फैसले से लोगों पर कितना प्रभाव पड़ेगा।