scriptचीन का दावा, किरणों को जोडक़र बना दिया डेथ स्टार जैसा घातक बीम वेपन | China claims to have built beam weapon like death star | Patrika News
विदेश

चीन का दावा, किरणों को जोडक़र बना दिया डेथ स्टार जैसा घातक बीम वेपन

Chinese Scientists’ Big Claim: चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने किरणों को जोडक़र डेथ स्टार जैसा घातक बीम वेपन बना लिया है।

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 01:51 pm

Tanay Mishra

China claims to have built beam weapon like death star

China claims to have built beam weapon like death star

चीन (China) के वैज्ञानिकों ने हॉलीवुड की ‘स्टार वॉर्स’ (Star Wars) फिल्म के ‘डेथ स्टार’ (Death Star) से प्रेरित होकर बीम हथियार (Beam Weapon) बनाने का दावा किया है। फिल्म में जिस डेथ स्टार की कल्पना की गई थी, वह आठ अलग-अलग लेज़र बीम यानी किरणों को जोडक़र एक किरण बनाने से तैयार किया गया था। फिल्म में इस महा-शक्तिशाली किरण से न सिर्फ दुश्मनों पर हमला किया जाता है, बल्कि उनके पूरे ग्रह को नष्ट कर दिया जाता है। अब चीन के वैज्ञानिकों ने बड़ा दावा किया है कि उन्होंने ऐसा ही एक घातक बीम हथियार बना लिया है।

दुश्मन का बचना मुश्किल

चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उनका बनाया हुआ बीम हथियार कई हाई-पावर इलेक्ट्रोमैग्निक किरणों को जोडक़र नए तरह की माइक्रोवेव किरण बना सकता है। इससे दुश्मन पर निशाना साधा जा सकता है। इसके लिए विशेष मशीनों को अलग-अलग गाडिय़ों पर तैनात किया जाता है। गाड़ियाँ अलग-अलग दिशा से किरणें छोड़ती हैं। इन्हें सिंक्रोनाइज कर जब दुश्मन पर हमला किया जाता है तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है।

तकनीक मैनेज करने में मिली कामयाबी

बीम हथियार उन्नत तकनीकी प्रणाली है। इसमें लेज़र, माइक्रोवेव या अन्य तरह की ऊर्जा को केंद्रित कर संकीर्ण दिशा में भेजा जाता है। इस ऊर्जा का इस्तेमाल लक्ष्यों को तेजी से गर्म करने, जलाने या इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों को निष्क्रिय करने के लिए किया जाता है। इस तकनीक को मैनेज करना बेहद मुश्किल है। चीन के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्हें इसे मैनेज करने में कामयाबी मिल गई है।

भविष्य के युद्ध में हो सकता है अहम

बीम हथियार के विकास में कई तकनीकी और व्यावहारिक चुनौतियाँ हैं। उच्च ऊर्जा स्रोतों के साथ सिस्टम की दक्षता और बीम से सटीक निशाना जरूरी है। चीन के मॉडर्न नैविगेशन जर्नल के मुताबिक चुनौतियों के बावजूद चीन इस क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। भविष्य में बीम हथियारों का व्यापक इस्तेमाल संभव है। यह तकनीक भविष्य में युद्ध के दौरान अहम साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें

शख्स को काम पर आई नींद तो नौकरी से निकाला, फिर ऐसे लिया बदला….

Hindi News / World / चीन का दावा, किरणों को जोडक़र बना दिया डेथ स्टार जैसा घातक बीम वेपन

ट्रेंडिंग वीडियो