तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी ट्विवटर पर अशोक वाटिका की एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा कि टीम इंडिया ने यहां अशोक वाटिका का दौरा किया जहां रावण ने माता सीता को कैद कर रखा था। सोशल साइट पर पोस्ट की तस्वीरों में कुलदीप यादव, रिद्धिमान साहा ,इशांत शर्मा, उमेश यादव और लोकेश राहुल भी अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।
पत्नी के साथ उमेश भी पहुंचे
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की औैर लिखा, अशोक वाटिका में हुनमानजी के बड़े पदचिह्न। तस्वीर में वह अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ अशोक वाटिका घूमते नजर आ रहे है।
बता दें कि है कि टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ नजर नहीं आ रहे हैं। टीम इस समय आराम के मूड में है और वह पूरी तरह से तरोताजा होकर शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट में उतरेगी जहां उसका इरादा जीत हासिल कर क्लीन स्वीप करना होगा। पहले दो टेस्टों में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी और उसका तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से पल्लेकेल में शुरू होगा।
मान्यता के अनुसार त्रेतायुग में रावण ने मां सीता का हरण कर इसी वाटिका में रखा था। हालांकि वर्तमान में यहां बहुत कम अशोक के वृक्ष बचे हैं। इसका दर्शन करने पूरी दुनिया से लोग पहुंचते हैं।