scriptपाक में आतंकियों की मौजूदगी: इमरान के कबूलनामे के बाद भारत का पलटवार- ठोस कार्रवाई हो | India asks Pakistan to act hard on Terrorism | Patrika News
एशिया

पाक में आतंकियों की मौजूदगी: इमरान के कबूलनामे के बाद भारत का पलटवार- ठोस कार्रवाई हो

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अमरीका में कुबूल किया था कि पाक में अब भी करीब 40,000 आतंकी मौजूद हैं
इमरान खान के इस बयान के बाद पाक पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है

Jul 26, 2019 / 03:57 pm

Mohit Saxena

imran khan

लाहौर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का अपने देश में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में दिया गया बयान उनके गले की हड्डी बनता जा रहा है। भारत ने इमरान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब उसे यह पता है, तो बेहतर होगा कि स्पष्ट कार्रवाई हो।

अमरीका दौरे पर इमरान खान ने कहा था कि पाक में अब भी 30 से 40 हजार आतंकी मौजूद हैं। इमरान ने यह भी कबूल किया था कि पाक में कम से कम 40 आतंकी शिविर अब भी मौजूद हैं।
आतंकवाद पर बयान देकर फंसे इमरान खान, पाकिस्तान में इस तरह हो रही है फजीहत

पाक पीएम ने यह भी कहा था कि ये ही आतंकी प्रशिक्षण के बाद कश्मीर में लड़ने जाते हैं। अब इस मामले पर भारत ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
imran khan us visit
भारत का पलटवार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अब जब उन्हें पता है कि पाक में आतंकियों की मौजूदगी है और उनके टेरर कैंप वहां हैं, तो उन्हें इन टेरर कैंप्स पर भरोसेमंद, उत्तरदायित्वपूर्ण और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
Indian army
ट्रंप के बयान से पाक मीडिया में हलचल, जमकर उछाला जा रहा है कश्मीर का मुद्दा

क्या कहा था इमरान ने

पाक पीएम इमरान ने अमरीका के कैपिटल हिल में एक रिसेप्शन में बोलते हुए कहा था कि पाक में 40 से ज्यादा आतंकी संगठन सक्रिय हैं। यह नहीं , इमरान ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के अंदर अब भी 30 से 40 हजार आतंकी मौजूद हैं।

उन्होंने दावा किया था कि ये आतंकी पाक अधिकृत कश्मीर और अफगानिस्तान में प्रशिक्षण पाए हुए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व का यह स्पष्ट कबूलनामा हैऔर अब यह साफ़ हो चुका है पाकिस्तान में आतंकियों की पूरी फ़ौज है।

उन्होंने कहा कि जब इमरान खान यह जानते हैं तो यही समय है जब उन्हें आतंकियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / Asia / पाक में आतंकियों की मौजूदगी: इमरान के कबूलनामे के बाद भारत का पलटवार- ठोस कार्रवाई हो

ट्रेंडिंग वीडियो