इससे पहले स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक अबू धाबी की नेशनल ऑयल कंपनी के डिपो के नजदीक तीन फ्यूल टैंकों में विस्फोट हुआ है, लेकिन इसका कारण तुरंत पता नहीं सका है। वहीं हूती सैन्य प्रवक्ता ने बाद में ब्रॉडकास्टर अलमसीराह को बताया था कि वे जल्द ही यूएई के क्षेत्र में अपने मिलिट्री ऑपरेशन का विवरण जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें –
UAE के अबूधाबी एयरपोर्ट पर तेल टैंकरों में विस्फोट, ड्रोन अटैक की आशंका अबू धाबी में हुए इस हमले को हूती की ओर से एक यूएई शिप को सीज किए जाने से जोड़ कर देखा जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने इस ‘जब्ती’ की निंदा करते हुए शिप और इसके क्रू को जल्द रिहा करने की मांग की है।
यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।
यह भी पढ़ें –
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच PM Modi का यूएई और कुवैत का दौरा टलाइससे पहले संयुक्त अरब अमीरात के जहाज रवाबी को चला रहे चालक दल के सात भारतीय सदस्यों को यमन में सक्रिय ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अपने कब्जे में ले लिया था। भारत ने इस घटना पर गहरी चिंता भी व्यक्त की और संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार लगाई है।