scriptयूएई के अबू धाबी एयरपोर्ट पर बड़ा हमला, दो भारतीयों समेत तीन की मौत | Drone Attack on UAE Abu Dhabi Airport two Indians Among 3 dead | Patrika News
एशिया

यूएई के अबू धाबी एयरपोर्ट पर बड़ा हमला, दो भारतीयों समेत तीन की मौत

संयुक्‍त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बुए ड्रोन अटैक में बड़ी खबर सामने आई है। इस हमले में दो भारतीयों समेत तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। एक प्रमुख तेल भंडारण फेसिलिटी के पास संदिग्‍ध ड्रोन हमले में एक पेट्रोल टैंक को उड़ा दिया गया। घटना में अब तक तीन लोगों की मौत, जबक 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

Jan 17, 2022 / 06:07 pm

धीरज शर्मा

115.jpg
संयुक्त अरब अमीरात में हुए ड्रोन हमलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। इस हमले में दो भारतीय समेत तीन लोगों के मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ‘विस्‍फोट के कारण दो भारतीय नागरिकों और एक पाकिस्‍तानी नागरिक की मौत हुई है जबकि छह अन्‍य लोग इस हमले में घायल हो गए हैं। दरअसल यमन के ईरान से संबंधित हूती विद्रोहियों ने कहा है कि उसकी ओर से यूएई में इस हमले को अंजाम दिया गया । हूती विद्रोहियों का मुख्य दुश्मन सऊदी अरब को माना जाता है क्योंकि वह इनके खिलाफ लड़ने के लिए खाड़ी देशों के एक गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है।
इससे पहले स्‍थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक अबू धाबी की नेशनल ऑयल कंपनी के डिपो के नजदीक तीन फ्यूल टैंकों में विस्‍फोट हुआ है, लेकिन इसका कारण तुरंत पता नहीं सका है। वहीं हूती सैन्‍य प्रवक्‍ता ने बाद में ब्रॉडकास्‍टर अलमसीराह को बताया था कि वे जल्‍द ही यूएई के क्षेत्र में अपने मिलिट्री ऑपरेशन का विवरण जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें – UAE के अबूधाबी एयरपोर्ट पर तेल टैंकरों में विस्फोट, ड्रोन अटैक की आशंका

https://twitter.com/hashtag/Breaking?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अबू धाबी में हुए इस हमले को हूती की ओर से एक यूएई शिप को सीज किए जाने से जोड़ कर देखा जा रहा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने इस ‘जब्‍ती’ की निंदा करते हुए शिप और इसके क्रू को जल्‍द रिहा करने की मांग की है।
यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट पर यह धमाके अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।
यह भी पढ़ें – ओमिक्रॉन के खतरे के बीच PM Modi का यूएई और कुवैत का दौरा टला

इससे पहले संयुक्‍त अरब अमीरात के जहाज रवाबी को चला रहे चालक दल के सात भारतीय सदस्‍यों को यमन में सक्रिय ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अपने कब्‍जे में ले लिया था। भारत ने इस घटना पर गहरी चिंता भी व्‍यक्‍त की और संयुक्‍त राष्‍ट्र से मदद की गुहार लगाई है।

Hindi News / world / Asia / यूएई के अबू धाबी एयरपोर्ट पर बड़ा हमला, दो भारतीयों समेत तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो