scriptSCO बैठक में भाग लेने किर्गिस्तान पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, चीनी समकक्ष से की मुलाकात | Defence Minister Nirmala Sitharaman meet Defence Minister of China, General Wei Fenghe at the Shanghai Cooperation Organisation SCO Defence Ministers' Meet in Bishkek, Kyrgyzstan | Patrika News
एशिया

SCO बैठक में भाग लेने किर्गिस्तान पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, चीनी समकक्ष से की मुलाकात

SCO में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण किर्गिस्तान पहुंचीं हैं।
सभी आठ सदस्य देशों के रक्षा मंत्री बैठक में शामिल।
बीते वर्ष 2018 में भारत ने पहली बार एससीओ के रक्षा अभ्यास में भाग लिया था।

Apr 29, 2019 / 07:19 pm

Anil Kumar

SCO बैठक

SCO बैठक में भाग लेने किर्गिस्तान पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, चीनी समकक्ष से की मुलाकात

बिश्केक। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ( Defence Minister Nirmala Sitharaman ) ने सोमवार को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ ) में रक्षा मंत्रियों की बैठक के मौके पर अपने चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंगहे के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान क्षेत्रीय और द्विपक्षीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर किर्गिस्तान पहुंचीं है। इस सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के रक्षा मंत्री भाग ले रहे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1122810388372840448?ref_src=twsrc%5Etfw

अमरीका के बाद अब रूस की गोद में क्यों बैठ रहे हैं किम जोंग-उन?

आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्च

बता दें कि इस शिखर सम्मेलन में सभी आठ सदस्य देशों के प्रतिनिधि आतंकवाद समेत तमाम रक्षा मामलों को लेकर चर्चा करेंगे। आतंकवाद से कैसा निपटा जाए इस पर बातचीत करेंगे। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को एससीओ मंत्रीस्तरीय बैठक में भाग लेंगी। एससीओ सम्मेलन से पहले यह एससीओ बैठक की जा रही है, जो इस साल 14 जून से 15 जून तक होने की उम्मीद है। मालूम हो कि भारत ने पहली बार 2018 में एससीओ के रक्षा अभ्यास में भाग लिया था। इस संयुक्त अभ्यास को रूस के केंद्रीय सैन्य आयोग द्वारा चेबारकुल, चेल्याबिंस्क में आयोजित किया गया था। इस अभ्यास में एससीओ चार्टर के तहत एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिवाद या आतंकवाद विरोधी माहौल में सामरिक स्तर के ऑपरेशन शामिल थे।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / SCO बैठक में भाग लेने किर्गिस्तान पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, चीनी समकक्ष से की मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो