पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सार्क देशों के बीच हुई बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधि भी शामिल हुआ था। पाकिस्तान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मिर्जा ने इस वायरस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि हम सभी को मिलकर इसका मुकाबला करना होगा।
ये भी पढ़ें: बिहार के वकील ने जिनपिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा, वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस एशिया के बाद यूरोप को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस की चपेट में अभी तक 160 से ज्यादा देश आ चुके हैं। अभी तक 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ चीन में 3,226 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद ईटली में मौत का आंकड़ा 300 के पार जा चुका है।
भारत में 3 लोगों की मौत
वहीं पूरी दुनिया में 1 करो़ड़ 82 लाख 547 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि भारत में कोरोना के 126 मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना से सबसे प्रभावित वाला राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में अभी तक 39 केस सामने आए हैं।
ईरान में 85 हजार कैदी रिहा
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ईरान ने 85 हजार कैदियों को किया रिहा करने का फैसला किया है। ईरानी कोर्ट के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि देश ने कोरोनो वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगभग 85,000 कैदियों को जेल से रिहा कर दिया है।
ये भी पढ़ें: कोरोना की दहशत के बावजूद प्रदर्शन पर अड़ा शाहीनबाग, अब भी सड़कों पर बैठी हैं सैकड़ों महिलाएं
इन देशों में अभी तक इतने लोगों की मौत
चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है।