scriptकोरोना विस्फोट: कई हाउसिंग सोसायटियां सील, संक्रमितों की जानकारी देने पर एक लाख युआन इनाम में दे रही चीन सरकार | CORONA VIRUS IN CHINA government seal mall and housing complex | Patrika News
एशिया

कोरोना विस्फोट: कई हाउसिंग सोसायटियां सील, संक्रमितों की जानकारी देने पर एक लाख युआन इनाम में दे रही चीन सरकार

चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। चीन की सरकार ने नागरिकों को लाॅकडाऊन नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। प्रशासन ने बीजिंग में भी हाउसिंग सोसायटियां सील कर दी हैं और कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है। सरकार ने उन लोगों को एक लाख युआन बतौर इनाम देने का ऐलान किया है जो कोरोना संक्रमितों की जानकारी देंगे।
 

Nov 11, 2021 / 09:21 pm

Ashutosh Pathak

china.jpg
नई दिल्ली।

चीन में कोरोना महामारी का कहर फिर बढ़ गया है। इसके आउटब्रेक को देखते हुए वहां की सरकार ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

राजधानी बीजिंग में प्रशासन ने कई मॉल और हाउसिंग सोसायटियों को सील कर दिया है। लोगों से घरों में रहने को कहा गया है। पिछले साल कोरोना महामारी के पहले आउटब्रेक के बाद से ही चीन सख्त नियमों का सहारा लेता रहा है। वैसे, दुनिया के सबसे सख्त लॉकडाउन अब तक चीन में ही लगाए गए हैं। इसके बाद भी वहां कई बार महामारी पैर पसार चुकी है।
यह भी पढ़ें
-

भारत में भी आने वाली है तीसरी लहर! रूस और ब्रिटेन के बाद जर्मनी में आए 50 हजार नए केस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू की जा चुकी है। जिस-जिस हाउसिंग सोसाइटी में संक्रमित मरीज मिले हैं, उन जगहों को सील कर दिया गया है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का दावा है कि बाहर से आने वाले मामले दबाव पैदा कर रहे हैं। ऐसे में रूस से सटे हुए शहरों में कोरोना संक्रमित के बारे में जानकारी देने वाले के लिए इनाम का ऐलान किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि जो भी कोरोना संदिग्ध या संक्रमित को ट्रेस करने में मदद करेगा, उसे इनाम के तौर पर एक लाख युआन यानी 15500 डॉलर दिए जाएंगे।
चीनी सरकार की ओर से कोरोना महामारी के कुछ मामले आने पर ही ऐसे सख्त फैसलों की वजह से आम लोगों में नाराजगी की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन के सीमावर्ती प्रांत में लोगों के बीच लॉकडाउन को लेकर गुस्सा और खीझ पनप रही है। इस प्रांत में आय का मुख्य स्रोत व्यापार है और लॉकडाउन के कारण बीते दो साल में कई बार व्यवसाय ठप पड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें
-

भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, क्या अपने साथ कोरोना की तीसरी लहर भी साथ ला रहे! जानें क्यों जताई जा रही आशंका

चीन में लगभग 76 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और सरकार कोविड के बढ़ते मामलों पर काबू के लिए विभिन्न सख्त कदम उठा रही है। हाल के दिनों में कम से कम पांच प्रांतों में स्थानीय और प्रांतीय स्तर की सरकारों ने नोटिस जारी कर घोषणा की थी कि तीन से 11 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाने की आवश्यकता होगी।

Hindi News / world / Asia / कोरोना विस्फोट: कई हाउसिंग सोसायटियां सील, संक्रमितों की जानकारी देने पर एक लाख युआन इनाम में दे रही चीन सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो