scriptकोरोना वायरस पर पहली बार बोलने वाले चीनी डॉक्टर की मौत | Chinese doctor who first time speak on Corona virus is died | Patrika News
एशिया

कोरोना वायरस पर पहली बार बोलने वाले चीनी डॉक्टर की मौत

34 वर्षीय वेनलियांग ने अन्य डॉक्टरों को महामारी के बारे में चेतावनी देने की कोशिश की थी

Feb 07, 2020 / 09:10 pm

Mohit Saxena

Chinese doctor

Chinese doctor died from corona virus

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के बारे में चेतावनी देने वाले आठ विसल ब्लोअर में एक चीनी डॉक्टर ली वेनलियांग की गुरुवार को मौत हो गई। हालांकि, वेनलियांग ने सबसे पहले इस महामारी की जानकारी जब दी थी तब पुलिस ने उनका उत्पीड़न किया था।
Coronavirus: इस प्रांत को चीन ने अपनी किस्मत पर छोड़ा, छह करोड़ लोग पर खतरा मंडराया

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार 34 वर्षीय वेनलियांग ने अन्य डॉक्टरों को महामारी के बारे में चेतावनी देने की कोशिश की थी और उनकी गुरुवार को वुहान में कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में वुहान में कोरोना वायरस के सामने आने की जानकारी दी थी।
वेनलियांग ने अपने चिकित्सा महाविद्यालय के साथियों को चीनी मैसेजिंग ऐप वीचैट पर बताया था कि स्थानीय सी फूड बाजार से आए सात मरीजों का सार्स जैसे संक्रमण का इलाज किया जा रहा है।
उन्हें अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षण में साफ हुआ है कि यह विषाणु कोरोना वायरस समूह का है। इसी समूह के सिवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी सिंड्रोम (सार्स) विषाणु भी है जिसकी वजह से 2003 में चीन एवं पुरी दुनिया में 800 लोगों की मौत हुई थी।

Hindi News / world / Asia / कोरोना वायरस पर पहली बार बोलने वाले चीनी डॉक्टर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो