लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों पर है दुनियाभर के इन अरबपतियों की नजर, जानिए क्या है पूरा मामला
चीन के साथ बेहतर संबंध
चीनी मीडिया में दोनों देशों के संबंधों को लेकर खास उत्सुकता दिखाई देता है। चीनी अखबार निक्केई एशियन रिव्यू के मुताबिक, एक्जिट पोल में भाजपा ( BJP ) फिर से सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में एक बात साफ है कि भारत चीन के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने की कोशिश करेगा। इसके अलावे व्यापार को बढ़ाने की दिशा में भारत चीन के साथ आगे बढ़ेगा। वहीं चाइनीज एसोसिएशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज के शोधकर्ता कियान फेंग ने चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स से बात करते हुए कहा यदि एक्जिट पोल के नजीते हकीकत में बदलते हैं तो मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। ऐसे में चीन और भारत का रिश्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे। कियान ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि यदि किसी परिस्थिति में मोदी नहीं जीतते हैं और कांग्रेस ( Congress ) सत्ता में वापसी करती है तो भी चीन के साथ भारत के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आएगा। क्योंकि चीन के साथ बेहतर संबंध भारत के राष्ट्रीय हित में है।
Exit Poll results: एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त, जानिए किसकी बनेगी केंद्र में सरकार
आतंकवाद पर भारत-चीन का स्टेंड
चीनी मीडिया में मोदी सरकार के वापसी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। क्योंकि चीन को मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। ग्लोबल टाइम्स मोदी सरकार के वापसी को लेकर लिखता है कि यदि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो राष्ट्रिय हितों को प्राथमिकता देंगे और चाइना कार्ड खेलने से बचेंगे। क्योंकि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बीजिंग ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे की भारत के किसी बड़े हित को नुकसान पहुंचा हुआ हो। इसलिए भारत-चीन के बीच संबंधों में कोई बाधा नहीं आएगी। सबसे बड़ा जो मुद्दा ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, वह आतंकवाद पर भारत-चीन का स्टैंड। दोनों ही देश आतंकवाद के खिलाफ हैं। अखबार ने हाल में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के मुद्दे का जिक्र किया है। अखबार ने लिखा कि कुछ पश्चिमी देश भारत-चीन के रिश्ते को देखना नहीं चाहते हैं। जबकि भारत-चीन हमेशा आतंवाद के मुद्दे पर एक विचार रखते हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.