चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शंघाई ने शहर के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोगों के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को और कठोर करते हुए सभी निवासियों के अपने घरों से निकलने पर रोक लगा दी है। यहां तक कि उनके पालतू कुत्तों को चलने पर भी पाबंदी है।
यह भी पढ़ें – कोरोना से मौत के मुआवजे के दावे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, झूठे दावों की होगी जांच, केंद्र सरकार लेगी एक्शन
रोजाना नए मामलों में हो रही बढ़ोतरी
स्थानीय प्रशासन की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जबकि शहर में दैनिक कोविड -19 संक्रमण मंगलवार को रिकॉर्ड 4,477 तक पहुंच गया।
प्रशासन की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के तहत पुडोंग जिले के सभी निवासी, कई कुलीन वित्तीय संस्थानों और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के कार्यालय, अपने ऑफिसों तक ही सीमित रहने का निर्देश दिया गया है।
सिर्फ इस काम के लिए घर से निकलने की मंजूरी लॉकडाउन के बीच सिर्फ कोविड टेस्टिंग कराने की स्थिति में ही लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं। इसके अलावा किसी भी काम के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलने की मंजूरी नहीं दी गई है। नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी है।
इस वजह से जानवरों को मूवमेंट पर भी रोक
शंघाई नगर स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी वू कियान्यु के मुताबिक निवासियों को संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए अपने आवासीय परिसर के गलियारे, गैरेज या खुले क्षेत्रों में नहीं चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि ये पाबंदियां पालतू जानवरों के लिए भी हैं।
दो साल में सबसे बड़ा लॉकडाउन
चीन के शंघाई में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिए व्यापक पैमाने पर जांच कराई जा रही हैं। यही वजह है कि यहां दो साल का अब तक का सबसे बड़ा लॉकडाउन लगाया गया है।
बता दें कि चीन की आर्थिक राजधानी और 2.6 करोड़ की आबादी वाले सबसे बड़े शहर शंघाई ने इससे पूर्व कोरोना के मामले आने पर सीमित लॉकडाउन लगाया था। वुहान के बाद सबसे बड़ा लॉकडाउन बताया जा रहा है।
वुहान में ही 2019 के अंत में सबसे पहले कोरोना वायरस के मामले मिले थे और वहां पर 76 दिनों तक लॉकडाउन लगाया गया था।
यह भी पढ़ें – देश का पहला ऐसा राज्य, जो हो गया है पूरी तरह से कोरोना से मुक्त