24,589 लोगों की हो चुकी है मौत ताइवान (Tiwan) की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी सरकार ने गलती से कोरोना वायरस का सही आंकड़ा जारी कर दिया है। इन आंकड़ो में बताया गया है कि कोरोना वायरस की वजह से अब तक चीन में 1.54 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ इस घातक वायरस की वजह से सिर्फ चीन में अब तक 24,589 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार चीन की सोशल साइट टेनसेंट और नेटईस में कोरोना वायरस के डेली बुलेटिन के आंकड़े जारी किए गए।
ताइवान मीडिया के अनुसार लीक हुआ बुलेटिन ही असल में चीन का असली आंकड़ा है। इस रिपोर्ट पर हांगकांग और ताइवान की सोशल मीडिया में हलचल मच गई। रिपोर्ट को सोशल साइटों से तुरंत हटा लिया गया। हालांकि चीनी सरकार ने इस लीक रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।