तालिबानी आतंकियों की ओर से अफगानिस्तान के दो उत्तरी प्रांतों में स्थित सैन्य शिविरों पर हमला ( Attack On Army Camp ) किया गया। इस हमले में कम से कम 17 अफगानी सैनिक मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तरी कुंदुज प्रांत में, अफगान सेना ( Afghan Army ) के पांच सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, जबकि प्रांतीय राजधानी कुंदुज के पास के एक इलाके तलवाका में एक झड़प हुई।
Afghanistan: जुमे की नमाज के दौरान IED धमाका, इमाम समेत चार की मौत
सेना के 217 पामीर कोर के अब्दुल कादिर ने सिन्हुआ को बताया कि लगभग दो घंटे की लड़ाई के बाद तालिबान विद्रोहियों को साइट से वापस ले लिया गया। घटनास्थल से वापस जाने के लिए मजबूर हो गए। इस दौरान चार आतंकवादी भी मारे गए हैं।
वहीं, उत्तरी जौजान प्रांत में, तालिबान ने अक्चा जिले के बाला हिसार में सेना के एक शिविर पर हमला किया। इस हमले में अफगानी सेना के 12 जवान मारे गए और पांच आतंकवादियों की मौत ( Terrorist Killed ) हो गई, जबकि पांच सैनिक और 10 आतंकवादी घायल हो गए। प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है।