रिफ्यूजी कैंप में हुई हत्या
वेस्ट बैंक के बेथलहम शहर में इज़रायल की आर्मी की डाली हुई यह रेड धीशेह रिफ्यूजी कैंप के घटित हुई। इस दौरान आदम इसाम शाकर अय्याद को सीने में गोली मारी गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से दी गई। बच्चे की मौत से उसके परिवार के सदस्यों में दुःख का माहौल है।
अफगानिस्तान में मीडिया को तालिबान की चेतावनी!
फिलिस्तीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने की घटना की निंदा इस हमले के बारे में बात करते हुए फिलिस्तीन की फॉरेन मिनिस्ट्री (विदेश मंत्रालय) ने इस घटना की निंदा की है। फिलिस्तीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने इसे हत्या का अपराध बताया। साथ ही उन्होंने इज़रायल की सरकार द्वारा इस तरह की घटनाओं के लिए किसी तरह की सज़ा न दिए जाने को इस तरह के मामलों के बढ़ने की वजह बताया। उन्होंने कहा कि इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीनी बच्चों को निशाना बना रही है।
अक्सर ही डाली जाती हैं इस तरह की रेड्स
इज़रायल की आर्मी अक्सर ही वेस्ट बैंक, ईस्ट जेरूसलम और गाज़ा स्ट्रिप इलाकों में रेड डालती रहती है। ज़्यादातर रेड्स रिफ्यूजी कैम्प्स में डाली जाती हैं। पिछले साल इस तरह की रेड्स में 200 से भी ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी और कई घायल भी हुए। इन सब के बावजूद इज़रायली आर्मी के इस तरह की रेड्स डालने का सिलसिला जारी है।