इस बार कैराना-नूरपुर के उपचुनाव में माया ने एसपी-आरएलडी को पशोपेश में क्यों डाला? 6 तालिबान विद्रोहियों की मौत पकतिया प्रांत में विदेशी हवाई हमले में कम से कम 6 तालिबान विद्रोही मारे की खबर है। वहीं इस हमले में पांच तालीबानी आतंकी भी जख्मी हुए हैं।सोमवार को ये हवाई हमला हुआ जो प्रांत के सईद करम के कोहसिन क्षेत्र में हुआ। बता दें कि सईद करम जिला असुरक्षित माना जाता है। जहां पर तालिबान के विद्रोही अधिक सक्रिय रहते हैं और लगातार खुलकर स्थानीय सुरक्षाबलों पर हमले करते रहे हैं। बता दें कि इस हवाई हमले में अभी तालिबान की कोई टिप्पणी नहीं आई है।
Video: ज्वालामुखी का कहर बरकरार, बिजली संयंत्र तक पहुंचा लावा तालिबान ने भी किया हमला वहीं सोमवार सुबह पकतिया प्रांत के गारदेज शहर में तालिबान ने हमला किया। इस हमले में पीडी1 के डिप्टी हेड मेजर कादिर की मौत हो गई।प्रांत के गवर्नर सरदार वाली ताबस्सुम ने मीडिया को बताया कि कादिर पर इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान मौत के घाट उतार दिया गया। साथ ही इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के हमलों में इजाफा हुआ है।