दरअसल, पुलिस को एक टिप मिली थी कि केवई नदी के पास कुछ लोग अवैध रेत खनन कर रहे है। इसी को लेकर कोतमा पुलिस एक टीम बनाकर मौके पर पहुंची। वहां उन्होंने एक रेत से भरे हुए ट्रेक्टर को जब्त किया जिसे वह पुलिस थाने ले जाने लगे। हालांकि, ट्रेक्टर थाने में पहुंचे उससे पहले ही पुलिस को कुछ लोगों ने रास्ते में घेर लिया।
यह भी पढ़े – ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस फैसले से गदगद हो गए एलन मस्क, कह दी ये बड़ी बात लाठी-डंडे लेकर पहुंचे माफिया
एक तिराहे के पास पुलिस को लाठी-डंडों से लैस ट्रेक्टर मालिक राकेश साहू, ड्राइवर लालाराम कोल, गुलाब साहू, तोमन साहू, सीडी लाल साहू, कपिल साहू समेत अन्य लोगों ने घेर लिया। इन लोगों ने पुलिस को धमकी दी कि अगर उन्होंने ट्रेक्टर वापस नहीं किया तो वह उन्हें मार देंगे। कुछ देर बाद पुलिस और गुंडों के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई लेकिन गुंडों ने ट्रेक्टर को छुड़ाया और उसे लेकर चले गए। गुंडों से बचकर जब पुलिस की टीम वापस थाने पहुंची तो उन्होंने सभी लोगों पर मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़े – ड्रग्स फैक्टरी के बाद अब एमपी में बड़े पैमाने पर छपते मिले नकली नोट, वीडियो आपके होश उड़ा देगा टीम बनाकर हो रही तलाश
कोतमा पुलिस ने इस जुर्म में शामिल सभी लोगों को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीम बनाई है। टीम ने बहुत सी जगहों पर छापेमारी की लेकिन अबतक उन्हें कोई भी आरोपी हाथ नहीं लगा है। माफियाओं की इस खुलेआम गुंडागर्दी की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि, कुछ पहले ही
अनूपपुर के पास के जिले
शहडोल में रेत माफिया ने एक पुलिसकर्मी के ऊपर ट्रेक्टर चढ़कर उसकी हत्या कर दी थी। इस इलाके में रेत माफिया का कहर आए दिन देखने को मिलता है।