अब तक नहीं हुआ विद्युतीकरण का कार्य बताया जाता है कि दोनों भवनों में अभी तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है जिसके कारण इन दोनों ही कार्यायलयों का उपयोग संबंधित विभाग नहीं कर पा रहे हैं। अधिकारियों ने कार्य पूर्ण हुए बिना ही लोकार्पण करा दिया। लोकार्पण को छह माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि विद्युतीकरण का कार्य नहीं कराया है।
दोनों भवन तक पहुंचने सड़क का अभाव नगर परिषद राजनगर के शांति नगर से लगे हुए भलमुड़ी में दोनों ही भवन का निर्माण कराया गया है जहां अभी तक सड़क पहुंच मार्ग नहीं बन पाया है। कच्चे रास्ते से होकर के यहां तक जाना पड़ता है। बारिश के मौसम में यहां आने जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन सड़क निर्माण के लिए कोई कार्य योजना तैयार नहीं की गई है।
पिछले दिनों मंत्री दे चुके हैं चेतावनी बताया जाता है कि दोनों ही भवनों का लोकार्पण जल्दबाजी में अधिकारियों ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल से करा तो दिया लेकिन आज भी भवन में जरूरी सुविधाओं का अभाव है। दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तक चिकित्सक भी नियुक्त नहीं हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व भगत सिंह चौक में आयोजित कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल शामिल हुए थे। उन्होंने मंच से कहा था कि पूर्व में जिन भवनों का लोकार्पण उन्होंने किया था वहां कार्यालय संचालित ना होने की शिकायत उन्हें मिली हंै। यदि ऐसा किया जा रहा है तो जल्द से जल्द संबंधित भवन में कार्यालय का संचालन किया जाए नहीं तो इसके जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई जाएगी। इसके बावजूद अभी तक विद्युतीकरण का कार्य अधूरा है और महाविद्यालय तथा व पीएचसी का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है।
नए भवन में विद्युतीकरण का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। इसके साथ ही स्टॉप की कमी है। जल्द ही दोनों कमी को दूर करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू कराया जाएगा।
डॉ. आरके वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महाविद्यालय में अभी तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ है। इसके लिए हमने पत्राचार किया है। अभी भवन हमें विभाग ने हस्तांतरित भी नहीं किया है। इसके साथ ही स्टाफ की कमी भी है।
डॉ. माया पारस, प्रिंसिपल, शासकीय महाविद्यालय, राजनगर अनूपपुर