scriptUP Rain: यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट  | Up weather forecast there wil be heavy rainfall windy air and thunderstorm in 25 district imd alert | Patrika News
अमरोहा

UP Rain: यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश ना होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई थी। लेकिन अब एक बार फिर मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अमरोहाOct 30, 2024 / 01:06 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश में राहत की बारिश अब आफत बनती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से मानसून की एक्टिविटी में कमी देखने को मिली थी। लेकिन अब मौसम ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में तूफानी बारिश की संभावना जताई है। बारिश ना होने के कारण से लोगों को काफी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा था।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Imd ने बताया कि आज और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। आज कुछ इलाकों में तेज आंधी, बारिश और गरज के साथ मूसलाधार बारिश होगी। कल मूसलाधार बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी के कई इलाकों में तूफानी बारिश की संभावना है। यूपी के कुछ इलाके में तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने की  संभावना है। बहराइच, सीतापुर, हरदोई, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजाबाद, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर जिले में भारी बारिश हो सकती है।  

Hindi News / Amroha / UP Rain: यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

ट्रेंडिंग वीडियो