वहीं एक अन्य यूजर मिस्टर कूल ने शमी और उसकी मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा “शमी भाई SRK से कम हैं के।” वहीं एक यूजर जयेश ठक्कर ने लिखा “वी प्राउड ऑफ यू शमी।” एक अन्य यूजर ज्ञानेंद्र कुमार ने लिखा “बुरे वक्त की मार से कोई नहीं बच पाया है। इसलिए दिल के दर्द को होंठों की मुस्कान से छिपाया है।” एक यूजर सुजीत सुमन ने लिखा “इस दीवानगी की वजह शमी का प्रदर्शन है।”
दर्शिन व्यास नाम के एक अन्य X यूजर ने लिखा “भाई… आपका धन्यवाद! सबसे पहला मैच जब आप नहीं खेले थे – मैं अपने भाई की ओर मुड़ा और कहा – शमी को टीम में रखना होगा। जब आपको गेम मिला और आपने 5 विकेट लिए शमी भाई….मैं कहता रहा – “बोला था, शमी इतना अच्छा है कि उसे टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता।” वहीं राहिल अकबर नाम के एक यूजर ने लिखा “आई लव पाकिस्तान” वहीं समीरा नाम की एक X यूजर ने हंसने का इमोजी लगाकर लिखा “थैंक यू एवरीवन बोलना था सर”