scriptAmroha News: अमरोहा में सवारी को लेकर हुआ विवाद, टेंपो चालक को दौड़ाकर पीटा, केस दर्ज | Controversy over ride in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: अमरोहा में सवारी को लेकर हुआ विवाद, टेंपो चालक को दौड़ाकर पीटा, केस दर्ज

Amroha News: यूपी के अमरोहा में सवारी को लेकर हुए विवाद में टेंपो चालक को बीच सड़क पर दौड़ाकर पीटा गया। भीड़ जमा होती देख आरोपी पीड़ित को लहूलुहान हालत में छोड़ कर भाग गए।

अमरोहाJan 22, 2025 / 10:18 pm

Mohd Danish

Controversy over ride in Amroha

Amroha News: अमरोहा में सवारी को लेकर हुआ विवाद..

Amroha News: अमरोहा जिले में सवारी को लेकर विवाद में टेंपो चालक को बीच सड़क पर दौड़ाकर पीटा गया। घायल के मेडिकल के बाद पुलिस ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बेरहमी से की पिटाई

बता दें कि संभल चौराहे पर सवारी बैठाने को लेकर कल्लू की क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी वासिफ से कहासुनी हो गई। आरोप है कि वासिफ ने अपने तीन अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। बाद में चारों ने कल्लू की बेरहमी से पिटाई की। जिसमे कल्लू गंभीर घायल हो गया।
यह भी पढ़ें

अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ऐसे हुआ खुलासा

4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कल्लू को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। डिडौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मामले में आरोपी वासिफ के साथ ही तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Amroha / Amroha News: अमरोहा में सवारी को लेकर हुआ विवाद, टेंपो चालक को दौड़ाकर पीटा, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो