scriptAmroha Murder: अमरोहा में किशोरी की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट | Teenage girl strangled to death in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha Murder: अमरोहा में किशोरी की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

Amroha Murder: यूपी के अमरोहा में किशोरी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के मामले में इलाके में सनसनी फैल गई। किशोरी का शव घर के उसके ही कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

अमरोहाDec 03, 2024 / 04:23 pm

Mohd Danish

Teenage girl strangled to death in Amroha

Amroha Murder: किशोरी की गला घोंटकर हत्या..

Amroha Murder News: अमरोहा में एक किशोरी की गला घोंटकर हत्या (Amroha Murder) कर दी गई। 17 वर्षीय किशोरी अपने चार भाई बहनों के साथ घर पर रहती थी। उसके मां-बाप राजस्थान के दादरी शहर में मेहनत मजदूरी करते हैं। वो, अभी भी दादरी में ही हैं। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात को किशोरी के मौसेरे भाई का नामकरण कार्यक्रम था। वहां पर डीजे भी बज रहा था। रात एक बजे किशोरी अपनी बहन के साथ कार्यक्रम से वापस अपने घर आ गई। दोनों बहनें घर पर अलग-अलग कमरे में सो गईं।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा, संभल हिंसा पर जमकर भड़के, बोले- आने वाला वक्त खतरनाक

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई जब, किशोरी के भाई उसे चाय बनाने के लिए उठाने कमरे में पहुंचे। कई बार आवाज देने के बाद भी वह नहीं उठी। इसके बाद हाथ पकड़कर उठाने की कोशिश हुई तो पता चला कि उसका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ा था। उसके गले में दुपट्टा फंसा हुआ था। पुलिस ने बताया कि किशोरी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

Hindi News / Amroha / Amroha Murder: अमरोहा में किशोरी की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो