शमी के गांव में उत्सव जैसा माहौल
मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में उत्सव जैसा माहौल बन गया। भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने विश्व कप के 7 मैचों में कुल 24 विकेट चटकाए। शमी भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। मंगलवार को शमी को पुरस्कार मिलते ही परिजन खुशी से उछल पड़े।
इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मोहम्मद शमी के प्रशंसकों ने भी खुशी जाहिर की। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलोअर्स ने बधाई देने में जुट गए। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने फोन पर बताया कि यह बहुत ही खुशी देने वाला पल है। परिवार के लोगों ने इस पल को देखने के लिए कई दिन से इंतजार कर रहे थे। बताया कि सभी को भाई शमी पर गर्व है। मोहम्मद शमी की मां ने कहा कि यह सभी की दुआओं का असर है।