दो घंटे के लिए एक हजार कीमत तय
अमरोहा जिले के थाना देहात क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास एक गेस्ट हाउस में ऑन कॉल युवतियों की सौदेबाजी की जा रही है। दिल्ली और एनसीआर से ऑनडिमांड युवतियां यहां लाई जा रही हैं। जिस्मफरोशी के इस धंधे में दो घंटे के लिए एक हजार की कीमत तय की गई है। सौदेबाजी की दो ऑडियो क्लिप वायरल हुई हैं। लड़कियों के रेट फोन पर ही तय होते थे। इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होते ही पुलिस ने मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया।
आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल
वाट्सएप पर कस्टमर को युवतियों की फोटो भेज कर उनसे पैसे तय किए जा रहे हैं। शुक्रवार को इस संबंध में दलाल और कस्टमर की बातचीत की दो आडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिनमें दोनों के बीच दो घंटे के लिए रेट तय हुए हैं। दलाल ने एक हजार रुपये कीमत बताई है। मामले में जुटी पुलिस
देह व्यापार के इस धंधे से पुलिस पूरी तरह से अंजान है। बताया जा रहा है कि दिनभर गेस्ट हाउस के आसपास युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।