इन सबके बीच करारी हार का सामना करने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रचार अभियान टीम अगले सप्ताह चुनाव परिणाम को कोर्ट में चुनौती देना शुरू करेगा। ट्रंप ने कहा कि मीडिया आउटलेट्स ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन को विजेता बताया है और कहा है कि अब चुनाव खत्म हो गया है।
US President Election 2020: जानिए बीते चार दिन में अब तक क्या हुआ
बता दें कि बिडेन को पेन्सिलवेनिया में बड़ी जीत दर्ज की है। जिसके बाद अब उनका अमरीका का 46वां राष्ट्रपति बनना तय है। पेन्सिलवेनिया में जीत दर्ज करने के बाद बिडेन को कुल 290 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं। वहीं ट्रंप को सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। हालांकि अभी भी कई राज्यों में चौथे दिन भी मतगणना जारी है।
कई राज्यों में पिछड़े ट्रंप
बता दें कि दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में उतरे डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। कई राज्यों में बढ़त बनाने के बाद ट्रंप पिछड़ गए। मतगणना की शुरुआत में पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया और मिशिगन में ट्रंप काफी आगे चल रहे थे। लेकिन जब इन जगहों पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई तो बिडेन पिछड़ गए।
यूएस प्रसीडेंशियल इलेक्शन के नतीजों से पहले शेयर बाजार में तेजी, आईटी और सिनेमा शेयरों में बढ़त
इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने एक ट्वीट करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। ट्रंप ने कहा था कि इस चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘चुनाव वाली रात मैं इन सभी प्रांतों में बड़ी बढ़त में था, लेकिन कई दिन बाद यह बढ़त गायब हो गई। शायद यह वापस दिखेगी, क्योंकि कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है।’
आपको बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी बड़ी जीत दर्ज की है। हैरिस अमरीका की उप राष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत महिला है।