scriptUS Election Result: ट्रंप हार स्वीकारने को तैयार नहीं, बोले- अगले सप्ताह कोर्ट में चुनाव परिणाम को देंगे चुनौती | US Election Result 2020: Donald Trump not said next week will challenge the election result in court | Patrika News
अमरीका

US Election Result: ट्रंप हार स्वीकारने को तैयार नहीं, बोले- अगले सप्ताह कोर्ट में चुनाव परिणाम को देंगे चुनौती

HIGHLIGHTS

US Presidential Election Results: पेन्सिलवेनिया में जीत दर्ज करने के बाद बिडेन को कुल 290 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं। वहीं ट्रंप को सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
जो बिडेन ( Joe Biden ) ने पेन्सिलवेनिया में बड़ी जीत दर्ज की है और इसके साथ ही यह तय हो गया कि वे अमरीका के 46वें राष्ट्रपति होंगे।

Nov 08, 2020 / 12:00 am

Anil Kumar

trump.jpg

US Election Result 2020: Donald Trump not said next week will challenge the election result in court

वाशिंगटन। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम ( US Presidential Election Results ) लगभग तय हो गए हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी को करारी शिकस्त देते हुए सत्ता हासिल कर ली है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बिडेन ( Joe Biden ) ने पेन्सिलवेनिया में बड़ी जीत दर्ज की है और इसके साथ ही यह तय हो गया कि बिडेन अमरीका के 46वें राष्ट्रपति होंगे।

इन सबके बीच करारी हार का सामना करने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रचार अभियान टीम अगले सप्ताह चुनाव परिणाम को कोर्ट में चुनौती देना शुरू करेगा। ट्रंप ने कहा कि मीडिया आउटलेट्स ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए डेमोक्रेट उम्‍मीदवार जो बिडेन को विजेता बताया है और कहा है कि अब चुनाव खत्म हो गया है।

US President Election 2020: जानिए बीते चार दिन में अब तक क्या हुआ

बता दें कि बिडेन को पेन्सिलवेनिया में बड़ी जीत दर्ज की है। जिसके बाद अब उनका अमरीका का 46वां राष्ट्रपति बनना तय है। पेन्सिलवेनिया में जीत दर्ज करने के बाद बिडेन को कुल 290 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं। वहीं ट्रंप को सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। हालांकि अभी भी कई राज्यों में चौथे दिन भी मतगणना जारी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xb6mr

कई राज्‍यों में पिछड़े ट्रंप

बता दें कि दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में उतरे डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। कई राज्यों में बढ़त बनाने के बाद ट्रंप पिछड़ गए। मतगणना की शुरुआत में पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया और मिशिगन में ट्रंप काफी आगे चल रहे थे। लेकिन जब इन जगहों पर डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई तो बिडेन पिछड़ गए।

यूएस प्रसीडेंशियल इलेक्शन के नतीजों से पहले शेयर बाजार में तेजी, आईटी और सिनेमा शेयरों में बढ़त

इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप ने एक ट्वीट करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। ट्रंप ने कहा था कि इस चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘चुनाव वाली रात मैं इन सभी प्रांतों में बड़ी बढ़त में था, लेकिन कई दिन बाद यह बढ़त गायब हो गई। शायद यह वापस दिखेगी, क्योंकि कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है।’

आपको बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी बड़ी जीत दर्ज की है। हैरिस अमरीका की उप राष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत महिला है।

Hindi News / World / America / US Election Result: ट्रंप हार स्वीकारने को तैयार नहीं, बोले- अगले सप्ताह कोर्ट में चुनाव परिणाम को देंगे चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो