scriptNational Emergency: अमेरिका से 5 करोड़ लोगों को बाहर निकालने को तैयार ट्रंप, इन 6 देशों के सामने बड़ी चुनौती | Donald Trump Declares National Emergency in South US Mexico Border for Immigrants Exit | Patrika News
विदेश

National Emergency: अमेरिका से 5 करोड़ लोगों को बाहर निकालने को तैयार ट्रंप, इन 6 देशों के सामने बड़ी चुनौती

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश देेते हुए अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 07:15 am

Jyoti Sharma

Donald Trump Declares National Emergency in South US Mexico Border for Immigrants Exit

Donald Trump on US-Mexico Border

National Emergency: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद अमेरिका में आव्रजन और शरण पर कड़े प्रतिबंधों का आदेश दे दिया। उनके आदेश के बाद अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर सेना की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि अमेरिका-मैक्सिको सीमा (US Mexico Border) पर वे सेना भेजेंगे और जन्मजात नागरिकता को खत्म करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश देेते हुए अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल भी घोषित कर दिया है। यही नहीं उन्होंने मीडिया के सामने अमेरिका में जन्मे किसी भी शख्स की अमेरिकी राष्ट्रीयता के अधिकार को रद्द करने को भी कहा। ट्रंप (Donald Trump) के इस फैसले से अब अमेरिका में रह रहे 5 करोड़ अप्रवासियों पर देश से बाहर निकाले जाने का खतरा मंडराने लगा है। 

ट्रंप ने दिया ये आदेश

AFP समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने इस मुद्दे पर आधिकारिक आदेश देते हुए कहा कि उन्हें कानूनी आव्रजन से कोई दिक्कत नहीं है। हमें लोगों की जरूरत है, लेकिन अमेरिका को कानूनी आव्रजन की जरूरत है। क्योंकि अमेरिका में अवैध रूप से करोड़ों की संख्या में लोग हैं और आए दिन हजारों आ भी रहे हैं लेकिन कई लोग अवैध तरीके से आ रहे हैं। 
ट्रंप ने सीमा से अवैध एंट्री पर तुरंत रोक लगा दी है और अब अवैध तरीके से अमेरिका में घुसे लोगों को बाहर किए जाने का काम शुरू हो गया है। उन्हें वहीं भेजा जाएगा, जिस देश से वे आए हैं। इसे लेकर व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव अन्ना केली ने ऐलान किया है कि ट्रंप प्रशासन शरण देने की प्रथा को ही खत्म कर देगा। आदेशों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के शरणार्थियों की प्रक्रिया में मदद के लिए शुरू किया गया ऐप ऑफ़लाइन कर दिया गया और 30,000 लोगों के अपॉइंटमेंट रद्द कर दिए गए। 

नियमों के मुताबिक हो आव्रजन

ट्रंप के आदेश देने के बाद प्रशासन ने बयान जारी करते हुए कहा कि जो लोग मैक्सिको की सीमा से अमेरिका आना चाहते हैं वे नियमों के मुताबिक आवेदन करें। उन्होंने कहा कि ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किया गया है। 

5 करोड़ लोगों के निकाले जाने की संभावना

डोनाल्ड ट्रंप के आदेशों के मुताबिक अब अमेरिका में लगभग 5 करोड़ अवैध प्रवासियों के बाहर निकालने जाने की संभावना जताई जा रही है। इनमें 7 लाख भारतीय भी हैं। सबसे ज्यादा अप्रवासी मैक्सिको से आए हुए हैं। जिनकी संख्या लगभग 40 लाख है। अमेरिका में सबसे ज्यादा अप्रवासी दुनिया के 6 देशों से हैं। ये देश हैं- मैक्सिको, अल साल्वेडोर, भारत, ग्वाटेमाला, होंडूरास, वेनेजुएला और चीन।
इस फैसले के आने के बाद मैक्सिको-अमेरिकी बॉर्डर पर खड़े लोगों को सेना ने वापस जाने के लिए कह दिया है। जिससे लोग हताश और निराश हो गए हैं। लोग सेना से अंदर आने के लिए गुहार कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वो लोग एक बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका आए हैं। 
Immigrants in US States
स्रोत – वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू

Immigrants in US States

Immigrants in US States
सोर्स- प्यू रिसर्च सेंटर

ये भी पढ़ें- अमेरिका से बाहर निकाले जा सकते हैं 7 लाख भारतीय, हर घंटे 10 भारतीय हो रहे गिरफ्तार 

Hindi News / World / National Emergency: अमेरिका से 5 करोड़ लोगों को बाहर निकालने को तैयार ट्रंप, इन 6 देशों के सामने बड़ी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो