एयर लाइंस के प्रवक्ता ने दी जानकारी
यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पायलट ने इस घटना की जानकारी होने के बाद तुरत होनोलूलू एयरपोर्ट को इसके बारे में बताया और हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस दौरान एयरपोर्ट पर भी किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तरह पूरी तैयारी कर ली गई थी। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को रनवे के पास ही किसी भी हालत से निबटने के लिए तैयार रखा गया था। यूनाइटेड एयरलाइंस के स्पोक्सपर्सन चार्ल्स होबार्ट ने बताया कि पायलट ने समझदारी से फ्लाइट को डेनियल के. इनोये इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया। पैसेंजर्स को सामान्य तरीके से प्लेन से उतारा गया और गेट तक ले जाया गया।
सांस अटक गई थी यात्रियों की
विमान चालक ने तो अपनी समझदारी से यात्रियों को सकुशल बचा लिया, लेकिन इस पूरी घटना के दौरान यात्रियों की सांस अटकी रही। विमान में कुल 373 यात्री सफर कर रहे थे। विमान के कई याञियों ने इस घटना को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कुछ यात्रियों ने वीडियो भी शेयर किए हैं।
प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ रहा था विमान
सैन फ्रांसिस्को से उड़ कर जब यह विमान प्रशांत महासागर के ऊपर पहुंची थी तभी यह दुर्घटना घटी। हुआ यूं कि अचानक पर फ्लाइट के दाएं तरफ के इंजन का कवर उखड़ गया। संयोग यह रहा कि पूरे उड़ान के दौरान यह कवर विमान से नहीं टकराया, जबकि पायलट उसी हालत में उस विमान को वहां से होनोलूलू तक ले गया।