scriptराष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत और पीएम मोदी से पार्टनरशिप करेंगे मज़बूत | Donald Trump says he would strengthen partnership with India and PM Narendra Modi if he won US Presidential Election | Patrika News
विदेश

राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत और पीएम मोदी से पार्टनरशिप करेंगे मज़बूत

Trump’s Big Announcement: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ दिन ही बाकी हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी बीच ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है, जो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित है। क्या कहा ट्रंप ने? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 02:35 pm

Tanay Mishra

Indian Prime Minister Narendra Modi with Donald Trump

Indian Prime Minister Narendra Modi with Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) होने हैं और अब इसमें कुछ दिन ही बाकी हैं। हालांकि चुनाव में वोट डालने की प्रक्रिया एडवांस में ही शुरू हो चुकी है। अमेरिका में रिपब्लिक पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, तो डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) उम्मीदवार हैं। दोनों उम्मीदवार अपना पूरा जोर लगा रहे हैं और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दोनों ही चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी बीच ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है।

भारत और पीएम मोदी से पार्टनरशिप करेंगे मज़बूत

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक बड़ा ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि अगर वह चुनाव जीतते हैं और राष्ट्रपति बनते हैं तो भारत और अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पार्टनरशिप मज़बूत करेंगे। भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ सालों में संबंध मज़बूत हुए हैं और ट्रंप इन्हें और मज़बूत करना चाहते हैं।

भारतीय मूल के वोटर्स पर पड़ सकता है असर

ट्रंप के इस ऐलान से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के वोटर्स पर ट्रंप के पक्ष में सकारात्मक असर पड़ सकता है। ट्रंप के भारत और पीएम मोदी से पार्टनरशिप मज़बूत करने की बात से बड़ी संख्या में भारतीय मूल के वोटर्स उनके पक्ष में जा सकते हैं।

दीपावली की दी शुभकामनाएं

ट्रंप ने इस सोशल मीडिया पोस्ट में सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही यह उम्मीद जताई कि रोशनी का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा।

यह भी पढ़ें

इज़रायल ने फिर की लेबनान में एयरस्ट्राइक्स, 24 लोगों ने गंवाई जान और 19 हुए घायल

Hindi News / World / राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत और पीएम मोदी से पार्टनरशिप करेंगे मज़बूत

ट्रेंडिंग वीडियो