6 जुलाई को हुई थी हत्या
बता दें कि इसी महीने 6 जुलाई को एक रेस्तरां में अज्ञात बंदूकधारियों ने भारतीय छात्र शरत कोप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस को खून से लथपथ शरत दिखाई दिया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने शरत को मृत घोषित कर दिया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शरत कोप्पू की मौत पर दुख जताया था। शरत की हत्या के बाद से पुलिस को हत्यारों की तलाश थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने एक सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया था।
हत्यारे का सुराग देने वाले पर था 10,000 डॉलर का इनाम
हैदराबाद के रहने वाले शरत के हत्यारे की सुराग देने वाले को पुलिस ने 10,000 डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी। मामले की जांच कर रही टीम को कुछ सुराग भी हाथ लगे। जिसके आधार पर संदिग्ध शख्स को पकड़ने के लिए जब पुलिस टीम पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी। बता दें कि शरत अमरीका में मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए आया था। वह कंसास की मिसौरी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था और रेस्टोरेंट पर पार्ट टाइम काम कर रहा था।