अमरीका में खाद्य पदार्थों से ऊर्जा, वाहनों और विभिन्न मालों के दामों में भारी वृद्धि हुई है। आंकड़ों से जाहिर है कि अक्तूबर माह में अमरीका की मुद्रास्फीती दर बीते 31 वर्षों में सब से ऊपर तक जा पहुंची है। हालांकि, इससे पहले अमरीकी सरकार ने करोड़ों यूएस डॉलर की आर्थिक प्रोत्साहन योजना पेश की, लेकिन महामारी मुकाबले में असमर्थता से अमेरिका के श्रमिक बाजार की बहाली धीमी रही।
•Nov 24, 2021 / 09:22 pm•
Ashutosh Pathak
Hindi News / world / America / Thanks Giving Day 2021: इस बार अमरीकी लोग खाएंगे सबसे महंगा टर्की खाना, पिछले साल से 21 प्रतिशत तक बढ़ गए दाम, जानिए क्यों